इस IT स्टॉक ने दिया 990% रिटर्न, एक्सपर्ट दे रहे हैं खरीदने की राय, जल्दी से उठा लो

निवेशकों को लिए एक अच्छी खबर नीकल कर आ रही है। ब्रोकरेज फर्म इस दिग्गज स्टॉक पर Buy की रेटिंग दे रहे है।

Whatsapp Group
Telegram channel

अगर आप निवेश के लिए एक बेहतर स्टॉक की तलाश में है, तो इस कंपनी के शेयर पर एक नजर डाल सकते हैं।

दोस्तों हम आपको बता दें की स्टॉक ने पिछले 3 साल में जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है। इसने निवेशकों को कम समय में तगड़ा पैसा बना कर दिया है।

यदि आप Multibagger Stock में दाव लगना चाहते हैं तो इस दिग्गज स्टॉक पर नजर रख सकते हैं। आइए हम इसका नाम, परफॉर्मेंस, तिमाही नतीजे और ब्रोकरेज की राय के बारे में जानते हैं।

नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।

क्या है Multibagger Stock का नाम

जी हां दोस्तों KPIT Technologies के बारे में बात कर रहे हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाला समय में इस Share में अच्छी तेजी आ सकती है।

शुक्रवार को KPIT Technologies का शेयर 0.9 की गिरावट के साथ 1201.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयर ने बीते कुछ सालों में निवेशकों को तगड़ा पैसा बना कर दिया है।

1 शेयर पर 4 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, जाने क्या है नाम

क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म KPIT Technologies के शेयर में काफी पुलिस नजर आ रहे हैं। KPIT Technologies के शेयर में दो अलग-अलग एक्सपर्ट में अपनी राय बताइ है।

गोल्डमैन सैक्स ने KPIT के शेयर को मौजूदा लेवल से 1420 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की राय दी है।

जबकि HSBC ग्लोबल रिसर्च ने मौजूदा लेवल से 1535 के टारगेट बताए है।

कैसा रहा कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

KPIT Technologies में तेजी की वजह मजबूत कमाई हो सकती है। बता दे की 2023 की जून को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 53.37 से बढ़कर 134.43 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि यह 2022 जून तिमाही में 85.4 करोड़ रुपये था।

मार्च 2023 में समाप्त तिमाही से कंपनी का नेट प्रॉफिट 20.48% बढ़कर 111.6 करोड़ रुपये हो गया।

परिचालन से समेकित राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 60% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो 1119.1 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। जून FY24 तिमाही में 7.89% की वृद्धि हुई है।

16 अक्टूबर को खुलेगा इस कंपनी का IPO, जानिए क्या है नाम, GPM, प्राइस बैंड से लेकर सबकुछ

क्या है शेयर के हाल

IT कंपनी के इस स्टॉक ने बीते कुछ सालों में काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है। पिछले 6 महीनो में कंपनी के स्टॉक में 40% की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस साल 2023 में 72.66% उछाल आईं है।

बता दे कि पिछले तीन सालों में KPIT Technologies के शेयर मे जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। यह करीब 990% उछला है।

3 साल पहले यह स्टॉक 124 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था, लेकिन आज इसकी वैल्यू 1203 रूपए हो चुकी है।

KPIT कंपनी का मार्केट कैप 32,927.41 करोड़ रुपये है। वहीं स्टॉक का 52 सप्ताह का हाई 1237.80 रुपये और 52 सप्ताह का लो 615.40 रुपये है।

नोट : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *