अगले 2-3 हफ्तों में होगी तड़गी कमाई, आज ही करें इस स्टॉक में निवेश, एक्सपर्ट ने जताई तेजी की उम्मीद

दोस्तों अगर आप अगले दो-तीन हफ्तों के लिए निवेश की योजना बना रहे हैं या निवेश करना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं।

Whatsapp Group
Telegram channel

कंक्रीट के पाइप बनाने वाली कंपनी में Swastika Investmart के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ ने खरीदारी की राय दी है। एक्सपर्ट का मानना है अगले दो-तीन हफ्तों में यह स्टॉक तगड़ी कमाई करा कर दे सकता है। आइए हम स्टॉक का नाम और टारगेट के बारे में विस्तार से जानते है। लेकिन उससे पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।

क्या है टारगेट

फिलहाल यह स्टॉक 274 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है। Swastika Investmart के सीनियर टेक्निकल ने Buy रेटिंग देते हुए कहा की इस स्टॉक ने इंट्राडे चार्ट पर इनवर्स हेड एंड शॉल्डर पैटर्न फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिखाया है। एक्सपर्ट ने कहा इसका स्ट्रक्चर फायदेमंद दिख रहा है क्योंकि यह स्टॉक अपने सभी मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। आने वाले समय में इस शेयर में अच्छी तेजी की उम्मीद जताई जा रही है। अगले दो से तीन हफ्तों के लिए इस स्टॉक में ₹314 रूपए के टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है। बताना चाहेंगे इस पर 245 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को भी कहा है।

Target ₹314
Stoploss₹245

कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के बारे में बताने से पहले हम आपको इसका नाम बताना चाहेंगे जी हां दोस्तों हम Indian Hume Pipe Company Ltd के बारे में बात कर रहें है। इसने 1 महीने में 17% की तेजी दिखाई हैं। जबकि पिछले 6 महीने में यह स्टॉक करीब 59% उछला है। जनवरी 2023 से अब तक Indian Hume Pipe ने 76 प्रतिशत के दमदार रिटर्न दिए हैं। बताना चाहेंगे 52 सप्ताह में इसने 280.75 रूपए का हाई लगाया है। जबकि इसके 52 सप्ताह का लो 232.55 रुपए है।

कंपनी के बारे में

इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी लिमिटेड की शुरुआत 1926 में की गई थी। यह कंपनी विभिन्न पाइप सामग्रियों की पाइपलाइनों के निर्माण, बिछाने और जोड़ने के व्यवसाय में शामिल है। कंपनी का मार्केट कैप 1451 करोड रुपए हैं। कंपनी के ऊपर करीब 631 करोड़ का कर्ज बना हुआ है। अगर हम इसके शेरहोल्डिंग पेटर्न के बारे में बात करें तो यह आकर्षक दिख रहा है। आइए हम इसे टेबल के माध्यम से समझते हैं।

Promoters 72.34%
Retail And Others 24.55%
Mutual Funds 2.09%
Foreign Institutions 0.90%
Other Domestic Institutions 0.12%

दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *