6 महीने में पैसा ट्रिपल, रॉकेट की तरह भागा रहा यह रेलवे स्टॉक, तिमाही नतीजों ने मचाया धमाल

इस रेलवे स्टॉक ने बाजार में धूम मचा रखी है, केवल 6 महीनो में इसने 200 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Whatsapp Group
Telegram channel

कंपनी के तिमाही नतीजे आज जारी किए गए है। जिसके चलते कंपनी के स्टॉक में जबरदस्त तेजी आई है। बता दें
की सोमवार को इस स्टॉक में 10 प्रतिशत की तेजी दखने को मिली है।

अगर आप मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक की खोज कर रहे है, तो इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए एक नजर डाल सकते हैं।

आइए हम इस रेलवे स्टॉक के तिमाही नतीजे और परफॉर्मेंस पर एक नजर डाल लेते है।

नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।

कैसे रहें तिमाही नतीजे

Rail Stock के तिमाही नतीजे काफी मजबूत दिख रहे है। बता दें कि कंपनी का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष में 25 करोड रुपए रहा है, जो कि पिछले वर्ष के इसी तिमाही के मुकाबले 66 फीसदी अधिक है।

दिग्गज निवेशक ने इस कंपनी में लगाया दाव, स्टॉक में लगा 20% का अपर सर्किट, 5 दिन में 60% की जंप

पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 15 करोड़ रुपए था। कुल मिलाकर कंपनी का रेवेन्यू जुलाई से सितंबर तक करीब 800 करोड रुपए रहा है।

जाने क्या है कंपनी का नाम

जी हां दोस्तों हम Texmaco Rail & Engineering के बारे में बात कर रहे है। इसके मजबूत तिमाही नतीजे को देखते हुए कंपनी का स्टॉक आज जबरदस्त एक्शन में था।

बता दे की Texmaco Rail & Engineering का शेयर 13 अक्टूबर यानि शुक्रवार को 134 रुपए पर बंद हुआ था और सोमवार को यह 10 प्रतिशत की तेजी के साथ 148.95 रुपए पर खुला है। हाला की इसके बाद स्टॉक में गिरावट देखने को मिली और बाजार बंद के समय यह स्टॉक 138 रुपये के भाव पर था।

इस IT स्टॉक ने दिया 990% रिटर्न, एक्सपर्ट दे रहे हैं खरीदने की राय, जल्दी से उठा लो

6 महीने में 200 फीसदी की उछाल

पिछले 6 महीने से Texmaco Rail & Engineering का शेयर रॉकेट की तरह भाग रहा है। बता दे 6 महीनो में इसने 200% तगड़ा रिटर्न दिया है।

6 महीने पहले स्टॉक करीब 47 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था और आज इसकी वैल्यू 137.60 रुपए हो चुकी है। इस बीच कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों का पैसा 3 गुना कर दिया है। यानी 1 लाख रूपए के इन्वेस्ट को 3 लाख रूपए में बदल दिया है।

पिछ्ले एक साल में Texmaco Rail & Engineering स्टॉक ने 137.45% का रिटर्न दिया है। बता दे की कंपनी के 52 सप्ताह का हाई 163.80 हाई है, जबकि इसके 52 सप्ताह का लो 40.60 रुपए है।

MetricValue
High / Low ₹ 163.80 / ₹40.60
Mkt Cap. ₹ 4.43 Cr.
Stock PE (TTM)72.74
ROCE 5.89%
ROE 0.85%
Book Value ₹ 43
Promoter holding 58.7%
Face Value ₹ 1.00
Dividend Yield 0.11%

नोट : यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की गई है। इसलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *