नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी एक बार फिर से हमारे ब्लॉग में, अगर आप एक अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे है तो आप एक बार इस स्टॉक पर नजर डाल सकते है।
DMart के इस स्टॉक में ब्रोकरेज के अनुसार 20% की तेजी आ सकती है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 1.78% तेजी देखने को मिली है।
जी हां हम Avenue Supermarts Ltd के बारे में बात कर रहें है। ब्रोकरेज फॉर्म ने इस Share पर Buy रेटिंग दी है।
चलिए हम Avenue Supermarts Ltd के तिमाही नतीजे, परफॉर्मेंस और टारगेट पर एक नजर डाल लेते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।
Avenue Supermarts Ltd
13 अक्टूबर को Avenue Supermarts Ltd के शेयर 1.78% की तेजी के साथ 3932.75 रुपए पर बंद हुआ है।
16 अक्टूबर को खुलेगा इस कंपनी का IPO, जानिए क्या है नाम, GPM, प्राइस बैंड से लेकर सबकुछ
घरेलू ब्रोकरेज फॉर्म Avenue Supermarts Ltd के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। ब्रोकरेज के अनुसार यह स्टॉक 20 फीसदी की तेजी दिखा सकता है।
अगर आप एक बेहतर स्टॉक की तलाश में घूम रहे हैं तो इस पर एक नजर डाल सकते हैं।
कैसे रहे Avenue Supermarts के तिमाही नतीजे
वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही Avenue Supermarts के लिए मिली जुली ही रहीं है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई लेकिन प्रॉफिट में गिरावट आई है।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का नेट प्रॉफिट 685.71 करोड़ रुपये से फिसलकर 623.35 करोड़ रुपये रह गया। यह September तिमाही में करीब 9.09% गिरा है।
16 अक्टूबर को खुलेगा इस कंपनी का IPO, जानिए क्या है नाम, GPM, प्राइस बैंड से लेकर सबकुछ
Avenue Supermarts का रेवेन्यू September तिमाही में 6.39 फीसदी के साथ 12,624.37 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मार्केट कैप करीब 2.56 करोड़ रूपए है।
क्या है ब्रोकरजे की राय
घरेलू ब्रोकरजे फर्म Prabhudas Leeladhar ने Avenue Supermarts के शेयर में Buy की रेटिंग दी है।
उनका कहना है कि स्टॉक में अच्छी तेजी आ सकती है। Prabhudas Leeladhar इस Share के लिए 4724 रुपये के टारगेट बताए है। जो की मौजूदा स्तर से करीब 20% ऊपर है।
क्या है शेयर का हाल
शुक्रवार को इसमें 1.78% की उछाल आई है। और पिछले 5 दिन में 3.21% तेजी आई है।
Avenue Supermarts ने पिछ्ले महीनो में 12.09% की तेजी दिखाई है, जबकि पिछले एक साल में -3.75% कि गिरावट आईं है।
पिछ्ले 5 सालों में इसने निवेशकों को 217.60% का रिटर्न दिया है। बात करे इसके 52 Week के हाई की तो वह
4,399 रुपए है, 52 Week लो प्राइस 3,292 रुपए है।
नोट : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।