नमस्कार दोस्तों आज एक स्टॉक ने बाजार में धमाल मचा दिया है। गुरुवार को इस कंपनी के स्टॉक में 20% का अपर सर्किट लगा और यह 1,110.50 रुपए पर जा पहुंचा है।
बता दें कि यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इस तूफानी तेजी के पिछे कंपनी को मिला एक बड़ा ऑडर है। जिसकी वेल्यु करीब 1603 करोड रुपए है।
गुरुवार को इस स्टॉक ने 184.70 रुपये की तेजी दिखाई है। आइए हम इस कंपनी को मिले ऑडर के बारे में जान लेते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।
कंपनी को मिला बड़ा ऑडर
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे MSEDCL से 50000 ऑफ-ग्रिड सोलर फोटोवोल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम्स के लिए लेटर ऑफ इम्पैनलमेंट मिला है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 1603 करोड रुपए हैं।
PM-KUSUM स्कीम के तहत इन Pump की सप्लाई पूरे महाराष्ट्र में की जायगी। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 24 महीने का समय निर्धारित किया गया है। इस खबर के आते ही निवेशकों में इस स्टॉक को खरीदने के लिए भगदड़ मच गई।
बता दें की इस कंपनी को HAREDA की तरफ से पिछले महीने भी एक 358 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था।
आखिर क्या है शेयर का नाम
जी हां हम Shakti Pumps (India) Ltd के बारे में बात कर रहे है। इस Share ने आज बाजार में धूम मचा दी है।
गुरुवार को Shakti Pumps का शेयर 1,110.50 रुपए पर बंद हुआ है। इसने अपने ऑल टाइम हाई को तोड़कर एक नया हाई बना दिया है।
कंप्रेशर्स,पंप और डीजल इंजन इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी में आज 20% की जबरजस्त तेजी आई है। जबकि एक महीने में यह शेयर करीब 29% उछला है।
सिर्फ तीन साल में 1 लाख को बनाए 1.30 करोड रूपए, 13000% उछला शेयर, जाने क्या है नाम
कैसे रहा शेयर का परफॉर्मेंस
Shakti Pumps ने इस साल निवेशकों को काफी तगड़ा पैसा बना कर दिया है। पिछले 6 महीने में इसने 150 प्रतिशत की तेजी दिखाई है।
20 अप्रैल को शक्ति पंप्स का शेयर 445.55 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन आज यह 1110 रुपए पर पहुंच गया गाया है। यानी पिछले 6 महीने में इसने 1 लाख के निवेश को 2.50 लाख रूपए बना दिया है।
2023 में Shakti Pumps के शेयर ने 174 प्रतिशत की तेजी दिखाई है। पीछले 3 सालो में इसने निवेशकों 370% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
कंपनी के बारे में
Shakti Pumps (India) Ltd कृषि सिंचाई से रिलेटेड सोलर पंप और अन्य इक्विपमेंट उपलब्ध कराती है।
इस साल 2023 में बारिश कम होने की वहज से Shakti Pumps को कई बड़े बड़े ऑर्डर प्राप्त हो रहे है।
बता दे Shakti Pumps के प्रमोटर हर साल अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं, September 2022 में उनके पास 54.82 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो 2023 जून तिमाही में बढ़कर 56.22% हो चुकी हैं।
बाजार में बिकवाली के बीच एक्सपर्ट्स ने इन 4 शेयरों पर दी खरीद की सलाह, जल्दी जाने क्या है नाम
नोट : हमने यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल, शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।