Vijay Kedia के निवेश वाली कंपनी का शेयर ₹141 से बढ़कर ₹651 तक पहुंचा, निवेशकों का पैसा 4 गुना तक बढ़ाया

भारत के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के निवेश वाली इस कम्पनी ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।

Whatsapp Group
Telegram channel

जी हां दोस्तों दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में कई सारे मल्टीबैगर स्टॉक शामिल है। ऐसी ही एक कंपनी है जिसने बीते कुछ सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

क्या आप इस मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में जानना चाहते हैं, जिसने लोगों के पैसे को 6 गुना तक बढ़ाया है, तो आइय उस स्टॉक के बारे में विस्तार से जानते है।

ezgif.com gif maker 1 7 1

क्या है उस 6 गुना तक रिटर्न देने वाले स्टॉक का नाम?

इस आर्टिकल में हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं वह इंजीनियरिंग सेक्टर मैं काम करने वाली एक दिग्गज कंपनी है।

हम अफॉर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन (Affordable Robotic & Automation) कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं। विजय केडिया ने भी इसमें तगड़ा इन्वेस्टमेंट किया हुआ है।

Affordable Robotic & Automation कंपनी का शेयर कई निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है।

इस Multibagger Stock ने 2 दिन में 40% की जंप लगाई, शेयर में 20% का अपर सर्किट, निवेशकों ने बनाया तगड़ा पैसा

अफॉर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन का Performance

दिग्गज निवेशक Vijay Kedia के निवेश वाली इस कंपनी ने बीते कुछ सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

हम आपको बता दें कि Affordable Robotic & Automation कंपनी के शेयर ने पिछले 5 सालों में 6 गुना तक रिटर्न दिया है। यानी इस कंपनी के शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों का पैसा 6 गुना तक कर दिया है।

5 साल पहले यह शेयर करीब 101 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन वही आज इसकी वैल्यू 651 रुपए पर पहुंच गई है।

Affordable Robotic & Automation ने पिछले 6 महीना में निवेशकों का पैसा ऑलमोस्ट डबल से भी ज्यादा कर दिया है। 6 महीने पहले यह शेयर करीब ₹300 के आसपास ट्रेड कर रहा था, लेकिन आज इसकी कीमत 651 रुपए पर पहुंच गई है।

30 दिन में इन 4 Penny Stocks ने निवेशकों का पैसा किया डबल से ज्यादा, कोई भी कर सकता है इन स्टॉक में निवेश

पिछले 1 साल का रिटर्न

अफॉर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 400% से भी अधिक का रिटर्न दिया है।

1 साल पहले यह शेयर 141 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन वही आज इसकी वैल्यू 651 रुपए है। एक साल में इस Share ने लोगों का पैसा 4 गुना तक बड़ा दिया है।

अगर किसी ने 1 साल पहले Affordable Robotic & Automation के Share में एक लाख रूपए लगाए होते तो आज उसके पैसे चार गुना तक बढ़ जाते, यानि आज उसके पैसे 4 लाख से भी अधिक हो जाते हैं।

अफॉर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹ 655.57 करोड रुपए हैं।

कंपनी के 52 वीक का हाई एंड लो

Affordable Robotic & Automation के Share के High & low की बात करे, तो इसके 52 सप्ताह का हाई 864 है और वहीं इसके 52 सप्ताह का लो 135.30 पैसे है।

FAQ

क्या मुझे अफॉर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहिए।

जी हां लॉन्ग टाइम इन्वेस्टमेंट के लिए यहां स्टॉक बहुत अच्छा है।

क्या मुझे शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए डिमैट अकाउंट की जरूरत होगी?

जी हां बिल्कुल यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपको एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *