भारत के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के निवेश वाली इस कम्पनी ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।
जी हां दोस्तों दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में कई सारे मल्टीबैगर स्टॉक शामिल है। ऐसी ही एक कंपनी है जिसने बीते कुछ सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
क्या आप इस मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में जानना चाहते हैं, जिसने लोगों के पैसे को 6 गुना तक बढ़ाया है, तो आइय उस स्टॉक के बारे में विस्तार से जानते है।

क्या है उस 6 गुना तक रिटर्न देने वाले स्टॉक का नाम?
इस आर्टिकल में हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं वह इंजीनियरिंग सेक्टर मैं काम करने वाली एक दिग्गज कंपनी है।
हम अफॉर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन (Affordable Robotic & Automation) कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं। विजय केडिया ने भी इसमें तगड़ा इन्वेस्टमेंट किया हुआ है।
Affordable Robotic & Automation कंपनी का शेयर कई निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है।
अफॉर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन का Performance
दिग्गज निवेशक Vijay Kedia के निवेश वाली इस कंपनी ने बीते कुछ सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
हम आपको बता दें कि Affordable Robotic & Automation कंपनी के शेयर ने पिछले 5 सालों में 6 गुना तक रिटर्न दिया है। यानी इस कंपनी के शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों का पैसा 6 गुना तक कर दिया है।
5 साल पहले यह शेयर करीब 101 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन वही आज इसकी वैल्यू 651 रुपए पर पहुंच गई है।
Affordable Robotic & Automation ने पिछले 6 महीना में निवेशकों का पैसा ऑलमोस्ट डबल से भी ज्यादा कर दिया है। 6 महीने पहले यह शेयर करीब ₹300 के आसपास ट्रेड कर रहा था, लेकिन आज इसकी कीमत 651 रुपए पर पहुंच गई है।
पिछले 1 साल का रिटर्न
अफॉर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 400% से भी अधिक का रिटर्न दिया है।
1 साल पहले यह शेयर 141 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन वही आज इसकी वैल्यू 651 रुपए है। एक साल में इस Share ने लोगों का पैसा 4 गुना तक बड़ा दिया है।
अगर किसी ने 1 साल पहले Affordable Robotic & Automation के Share में एक लाख रूपए लगाए होते तो आज उसके पैसे चार गुना तक बढ़ जाते, यानि आज उसके पैसे 4 लाख से भी अधिक हो जाते हैं।
अफॉर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹ 655.57 करोड रुपए हैं।
कंपनी के 52 वीक का हाई एंड लो
Affordable Robotic & Automation के Share के High & low की बात करे, तो इसके 52 सप्ताह का हाई 864 है और वहीं इसके 52 सप्ताह का लो 135.30 पैसे है।
FAQ
क्या मुझे अफॉर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहिए।
जी हां लॉन्ग टाइम इन्वेस्टमेंट के लिए यहां स्टॉक बहुत अच्छा है।
क्या मुझे शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए डिमैट अकाउंट की जरूरत होगी?
जी हां बिल्कुल यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपको एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी।

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।