TATA ग्रुप का खरा सोना, 1 लाख को बनाए 8 करोड़ रुपए, ब्रोकरेज ने कहा अभी ओर तेजी बाकी है जल्दी से उठा लो शेयर

TATA group का दिग्गज स्टॉक जिसने निवेशकों को छप्पर पर पैसा दिया है।

Whatsapp Group
Telegram channel

ब्रोकरेज के अनुसार बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस Share में काफी अच्छी तेजी देखने को मिल सकती हैं।

एक समय था जब यह शेयर 4 रुपय पर कारोबार कर रहा था। लेकिन आज इसकी वैल्यू बहुत अधिक हो चुकीं है। जिसके बारे हम नीचे बात करने वाले है। लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह स्टॉक सोने का खजाना है।

बता दे कि इस Share में बड़े-बड़े दिग्गजों ने भी निवेश कर रखा है। तो आइए हम इस स्टॉक के नाम और परफॉर्मेंस और ब्रोकरेज के टारगेट के बारे में विस्तार से जानते है।

नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।

इस कंपनी ने लॉन्ग टर्म में दिया 1000% का रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल, जानिए क्या है नाम

क्या है टाटा के मल्टीबैगर स्टॉक का नाम

आज हम टाटा ग्रुप की जानी मानी कंपनी Titan Ltd के बारे में बात कर रहे है। इस Share ने निक्शको माला माल कर दिया है।

Titan Company Ltd मे रेखा झुनझुनवाला ने भी 5.36 फीसदी का निवेश कर रखा है। फिलहाल यह शेयर 3284 रुपए पर कारोबार करता हुआ दिख रहा है।

क्या ब्रोकरेज की राय

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Titan Company Ltd को मौजूदा लेवल से खरीदारी की राय दी है। उनका कहना है की यह शेयर आने वाले समय में 3795 रुपए के लेवल दिखा सकता है, जो करबी 16 फीसदी उपर है।

घरेलू ब्रोकरेज का मानना है कि Titan Company Ltd को 3795 रुपए के टारगेट के लिए मौजूदा लेवल से खरीदना एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

इस स्टॉक में आ सकती है 62% की तेजी, ब्रोकरेज ने दी राय, जाने क्या है नाम और टारगेट

Titan ने निवेशकों को बनाया करोड़ पति

एक समय था जब कंपनी के स्टॉक की वैल्यू सिर्फ 4 रुपए के आस पास थी। लेकिन आज यह स्टॉक 3,284 के लेवल पर पहुच गया है।

इस बीच Titan Company Ltd ने 76,808% का तगड़ा रिटर्न दिया है। अगर किसी इनवेस्ट ने Titan के स्टॉक पर 1 लाख रूपए लगाए होते तो आज उसके पैसे 8 करोड़ से भी ज्यादा हों जाते।

पिछले एक साल का Performance

कंपनी के शेयर ने 2023 में कोई खास परफॉर्मेंस नहीं किया है। बता दे की 2023 में इसमें करीब 28% फीसदी तेजी आईं है।

पिछ्ले 6 महीनो मे Titan Company के शेयर ने 26% का रिटर्न दिया है। जबकि 1 महीने में कंपनी के शेयर में 1.09% की तेजी आई है।

Titan के 52 Week का हाई 3,352 रुपए है और इसके 52 Week का लो प्राइस 2,269.60 रुपए है।

MetricValue
High / Low ₹ 3,352 / ₹ 2,269.60
Mkt Cap. ₹ 2.92 Cr.
Stock PE (TTM)90.59
ROCE 24.82%
ROE 30.95%
Book Value ₹ 133
Promoter holding 52.9%
Face Value ₹ 1.00
Dividend Yield 0.31%

Note: यह सारी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की गई है। अगर आप किसी भी तरह के निवेश की योजना बना रहे हैं तो पहले कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में सही से जांच कर ले और फिर अपनी जिम्मेदारी से निवेश की योजना बनाएं। अन्यथा बिना सोच समझ निवेश करने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *