इस कंपनी को मिला 360 करोड़ का प्रोजेक्ट, खबर के बाद 6% उछला शेयर, उड़ान की पूरी तैयारी

Ajmera Realty के शेयर में आज 17 अक्टूबर को 6% की तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने बताया कि उसे 360 करोड रुपए का एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। जिसके चलते कंपनी के स्टॉक में एक अच्छी जंप देखने को मिली है

Whatsapp Group
Telegram channel

Ajmera Realty 6.18% की तेजी के साथ 434.90 के भाव पर बंद हुआ है। जो करीब 1 साल के उच्च स्तर से करीब 5 रुपय नीचे हैं।

Ajmera Realty का शेयर जबरदस्त एक्शन में दिख रहा है यह स्टॉक इसके 1 साल के हाई को तोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दे की कंपनी का मार्केट कैप 1502.07 करोड़ हो गया है।

आइए हम कंपनी की मिले इस प्रोजेक्ट और इसके परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।

कंपनी को मिला करोड़ों का प्रोजेक्ट

Ajmera Realty & Infra India Ltd ने बीएसई एक्सचेंज फाइलिंग में बताया की उसे मुंबई के वर्सोवा में Balkrishna Cooperative Housing Society के री-डेवलपमेंट के लिए Developer के रूप में चुना गया है। इस प्रोजेक्ट का टारगेट 360 करोड रुपए हैं।

प्रोजेक्ट के अंतर्गत 90,700 वर्ग फुट के एरिया को कवर करने वाले 3 बीएचके रेसिडेंशियल अपार्टमेंट भी शामिल हैं।

कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस

Ajmera Realty & Infra India Ltd का शेयर इसके 1 साल के उच्च स्तर के लेवल को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है। आज यह स्टॉक 6.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 434.90 रुपए पर पहुंच गया है।

कंपनी का स्टॉक पिछले 1 महीने में 17 प्रतिशत उछला है। वही पिछ्ले 6 महीनो मे Ajmera Realty & Infra India Ltd के शेयर ने 38.68% की तेजी दिखाई है।

इस साल यानि 2023 में अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटे ने 42.71% की तेजी दिखाई है। जबकि पिछले 5 में इसने निवेशकों को 189.55% का रिटर्न दिया है।

MetricValue
High / Low ₹ 440. / ₹ 232.90
Mkt Cap. ₹ 1502.07 Cr.
Stock PE (TTM) 17.9
ROCE 7.43
ROE 9.65%
Book Value ₹ 217
Promoter holding 69.73%
Face Value ₹ 10.00
Dividend Yield 0.73%


नोट : यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की गई है इसलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *