नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे ब्लॉग में अगर आप दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो आप इन 5 शेयर पर नजर रख सकते है।
इन स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने लंबी अवधि के लिए खरीदने की सलाह दी है। उनका मानना है अगली दीपावली तक यह स्टॉक तगड़ी कमाई करा सकते हैं। इनमें Marico, CESC, Granules India, Welspun Corp और SP Apparels शामिल हैं। दोस्तो अगर आप इन स्टॉक के टारगेट के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहे हैं।
आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
Marico Ltd
ब्रोकरेज फर्म ने बताया Marico Ltd का शेयर 520 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यह स्टॉक 6 महीने में 4 फीसदी गिर चुका है। ब्रोकरेज का मानना है आने वाले समय में Marico Ltd का शेयर अच्छी तेजी दिखा सकता है। निवेशक मौजूदा लेवल से 645 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी कर सकते हैं।
CESC Ltd
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने CESC Ltd पर Buy रेटिंग देते हुए अपने टारगेट बताए है। फिलहाल यह स्टॉक ₹90 के भाव पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज हाउस ने इस पर 105 रुपए के लक्ष्य बताएं है।
Granules India Ltd
शेयरखान ने बताया एक समय में यह स्टॉक ₹10 के भाव पर कारोबार कर रहा था। लेकिन आज इसकी वैल्यू 366 हो चुकी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में जरूर शामिल करना चाहिए। Granules India Ltd के शहर पर ब्रोकरेज ने 417 रुपए के टारगेट बताएं है।
Welspun Corp
इस स्टॉक नाम उन शेयरों की लीस्ट में शामिल है, जिन्होंने केवल 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल किया है। फिलहाल Welspun Corp का शेयर 488 रुपए पर कारोबार कर रहा है। शेयरखान ने बताया यह स्टॉक आने वाले समय में 576 के टारगेट दिखा सकता है। बताना चाहेंगे पिछ्ले 6 महीने में इसने 113% के रिटर्न दिए हैं।
SP Apparels
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने S.P.Apparels Ltd को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने Buy रेटिंग देते हुए कहा यह स्टॉक आने वाले समय मे 673 रुपए का लक्ष्य दिखा सकता है। बताना चाहेंगे फिलहाल यह 584 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 7 रुपये से पहुंचा 2500 के पार, धुआंधार कमाई के लिए ब्रोकरेज ने बताय नए टारगेट
- ₹124 का भाव छुएगा ये Auto Stock, एक साथ कई ब्रोकरेज ने बताए टारगेट
- झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाला यह स्टॉक बना कर देगा तगड़ा पैसा, ब्रोकरेज ने दिए बड़े टारगेट
- दिवाली तोहफा हर एक शेयर पर 105 रुपये का डिविडेंड, जल्दी उठाए इसका लाभ
- ₹13 के शेयर वाली कंपनी को हाईकोर्ट से मिली 1128 करोड़ रुपये की जीत, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक