कंपनी को लगा ₹23,000 करोड़ का झटका, लगातार टूट रहा शेयर, जाने क्या है वजह

DELTA CORP पर बड़ी भारी खबर निकाल कर आ रहीं है, जो इस Share को लगातार निचले स्तर पर ले जा रही है.

Whatsapp Group
Telegram channel

GST डिपार्टमेंट से टैक्‍स डिमांड नोटिस मिलने के बाद इस ऑनलाइन गेमिंग कंपनी Delta Corp के शेयर में हमे ताबड़तोड़ बिकवाली देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि GST डिपार्टमेंट की ओर से DELTA CORP और उसकी DELTIN FOUNDATION को करीब ₹23,200 करोड़ का टैक्‍स नोटिस भेजा गया है.

इस ख़बर ने बाजार में तहलका मचा दिया है, जिसके चलते बाजार के दिग्‍गज निवेशक ने भी इस Share में बड़ी मात्रा में बिकवाली की है.

DELTA CORP कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि DELTIN FOUNDATION नाम से नई सब्सिडियरी का गठन किया गया है.

हालांकि एक्सपर्ट्स ने DELTA CORP पर इस ख़बर का क्या असर रहेगा, इसके बारे में कोई राय नहीं है।

DELTA CORP ने बताया कि 50% हिस्सा DELTIN FOUNDATION में DELTA CORP और बाकी बचा हिस्सा सब्सिडियरी HIGHSTREET CRUISES & ENTERTAINMENT का होगा.

अभी तक कितना गिर चुका है Share

DELTA CORP में लगातार गिरावट देखने को मिल रहे है,
यह Share एक महीने में 28 फीसदी से अधिक टूट गया है। और 3 महीने में लगभग 50% से भी ज्यादा टूट गया है.

बता दे की DELTA CORP का शेयर गिरते गरते 3 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए हैं. आज इसमें करीब 9% की गिरावट देखने को मिली है.

आखिर क्यों गिर रहा है यह Share

DELTA CORP के गिरने की कई वजह हो सकती है, लेकिन बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है कि, DELTA CORP को GST डिपार्टमेंट टैक्‍स नोटिस ने भारी झटका दिया है. इसके अलावा इस Share में बड़े Share होल्डर ने भी बिकवाली कि है.

जिसके चलते DELTA CORP पर लगातार बिकवाली का माहौल दिख रहा है.

बताया जा रहा है कि आशीष कचौलिया ने 15 लाख शेयर की बिकवाली की है. जो कंपनी के शेर का एक बड़ा हिस्सा है. आशीष कचौलिया ने 15 लाख शेयर 144.65 रुपये के भाव में बेचे है.

इसके अलावा मार्केट के एक और दिग्गज ने DELTA CORP में बिकवाली की है, जिसका नाम है Mukul Agarwal

बताया जा रहा है कि Mukul Agarwal ने लगभग 1.2 फीसदी शेयर की बिकवाली की है, जिससे DELTA CORP पर लगातार दबाव बन रहा है.

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *