ICICI Lombard General Insurance Co Ltd के कमज़ोर नतीजे के चलते स्टॉक में आ सकती है गिरावट
प्राइवेट सेक्टर की इस बीमा कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.2% घटा है। जिसके तहत 18 अक्टूबर को ICICI Lombard General Insurance का शेयर 0.026 फीसदी गिरकर 1360 रुपये के पर बंद हुआ है।
लेकीन हम आपको बता दें कि कंपनी ने यह तिमाही नतीजे मार्केट बंद होने के बाद जारी किए है। रिपोर्ट में कंपनी ने अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
आइए हम ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के तिमाही नतीजे और डिविडेंड के बारे में विस्तार से जान लेते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।
कैसे रहे कंपनी के Q2 के Results
18 अक्टूबर को ICICI Lombard General Insurance Co Ltd ने 2023-24 वितिय वर्ष के दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी हैं।
जुलाई-सितंबर तिमाही में ICICI Lombard General का शुद्ध लाभ 577.3 करोड़ रुपये रहा। वही 1 साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 590.5 करोड़ के मुकाबले 2.2 प्रतिशत की कम हुआ है।
ICICI लोम्बार्ड की नेट प्रीमियम इनकम 1 साल पहले इसी तिमाही में 3836 करोड़ रुपये के मुकाबले 4306 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने 18 अक्टूबर को मार्केट बंद होने के बाद यह नतीजे जारी किए हैं।
कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने तिमाही नतीजे के साथ साथ शेयरहोल्डर के लिए डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। कंपनी ने शेयर होल्डर को पर शेयर पर ₹5 का अंतिम डिविडेंड देने का फैसला किया है।
कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस
18 अक्टूबर को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के शेयर में 0.026 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जबकि पिछले 5 दिन में यह शेयर 3.13% की तेजी पर है।
पिछ्ले 6 माह में ICICI Lombard General Insurance के शेयर ने 26.37% की तेजी दिखाई है। जबकि पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने सिर्फ 20% की तेजी दिखाई है।
और अगर हम पिछले 1 साल के उच्च एवं न्यूनतम स्तर की बात करें तो कंपनी के पिछले 52 सप्ताह का हाई 1423 रुपए हैं और 52 सप्ताह का लो 1,049.05 रुपए हैं।
Metric | Value |
---|---|
High / Low | ₹ 1423 / ₹ 1,049.05 |
Mkt Cap. | ₹ 66,732 Cr. |
Stock PE (TTM) | 37.7 |
ROCE | 20.88% |
ROE | 17.73% |
Book Value | ₹ 223 |
Promoter holding | 48.01% |
Face Value | ₹ 10.00 |
Dividend Yield | 0.74% |
नोट : हमने यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल, शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें।बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।