स्मॉलकैप कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया ने भारी मात्रा में शेयर उठाए है। जिसका असर आज स्टॉक में जबरदस्त दिखा है।
इस स्मॉलकैप कंपनी के स्टॉक में आज 14.55% तूफानी तेजी आई है। बता दे की यह स्टॉक सोमवार सुबह 424.45 रुपए पर खुला था और देखते ही देखते 488.45 रुपए का हाई लगा दिया। यह स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्च स्तर है।
बता दे की Faze Three Ltd के शेयर में दिग्गज निवेशक ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। जिसके चलते कंपनी के शेयर में तेजी का माहौल बना हुआ है।
Faze Three Ltd ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर को तगड़ा पैसा बना कर दिया है। आइए हम Faze Three Ltd में आशीष कचौलिया की हिस्सेदारी और स्टॉक के परफॉर्मेंस के बारे में जान लेते हैं।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।
दिग्गज निवेशक ने इस कंपनी में लगाया दाव, स्टॉक में लगा 20% का अपर सर्किट, 5 दिन में 60% की जंप
जाने आशीष कचौलिया ने कितना किया निवेश
रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया जी के पास Faze Three Ltd के 13,17,554 शेयर है, जो करीब 5.42 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
इससे पहले आशीष कचौलिया जी के पास 2023 के जून तिमाही के आखिरी में 12.71 लाख शेयर थे, जो करीब 5.23 प्रतिशत के बराबर है।
बता दे की 2023 की सितंबर तिमाही में कचौलिया जी ने सफारी इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी गटाई है। अब उनके पास कुल 2.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी बची है। जबकि जून तिमाही में उनके पास कुल 2.29 की हिस्सेदारी थी।
Faze Three Ltd के शेयर का 3 साल का परफॉमेंस
फेज थ्री लिमिटेड के शेयर ने पिछले तीन सालों में निवेशकों को 980% तगड़ा रिटर्न दिया है। 1 अक्टूबर 2020 को कंपनी के शेयर की प्राइस 44.40 रुपए थी। लेकीन आज फेज थ्री लिमिटेड के शेयर की वैल्यू 485 रुपए हो चुकी हैं।
कंपनी को लगा ₹23,000 करोड़ का झटका, लगातार टूट रहा शेयर, जाने क्या है वजह
अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले Faze Three Ltd के शेयर में 1 लाख रूपए का निवेश किया होता तो आज उसके पास 10 लाख 92 हजार रूपए होते।
एक साल में आई 53% की तेजी
Faze Three Ltd का शेयर 5 दिन में करीब 28.75 प्रतिशत उछला है। जबकि पिछले 6 महीने में इसमें 40.98% की तेजी आई है।
बता दें एक साल में फेज थ्री लिमिटेड के शेयर में 53% की उछाल देखने की मिली है। एक साल पहले यानी 17 October 2022 को यह शेयर करीब 313.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और वहीं आज इसकी कीमत 485 रुपए हो गई है।
अगर हम इसके 52 सप्ताह के हाई एंड लो की बात करें, तो फेज थ्री लिमिटेड का शेयर सोमवार को 52 सप्ताह के हाई पर पहुंच गया था, जो की 488.45 रुपए है और इसके 52 सप्ताह का लो प्राइस 247.80 रुपए है।
नोट : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।