मित्रो अगर आप किसी ऐसे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं जो आपको आने वाले समय में तगड़ा पैसा बना कर दे, तो आज हम आपके लिए एक जबरदस्त स्टॉक लेकर आय है।
बता दे कि यह स्टॉक पिछले 1 महीने से रॉकेट की तरफ भाग रहा है। हाल ही में इस कंपनी को सरकार की तरफ से
₹262 करोड़ का ऑर्डर मिला है। आज यह स्टॉक 6.32% की तेजी के साथ 80.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी के शेयर में पिछले 5 दिनों में 11.63% की तेजी देखने को मिली है।
आप समझ गए होंगे की हम किस स्टॉक के बारे में बात कर रहें है, चलिए हम रॉकेट की तरह तेज भागने वाले इस स्टॉक बारे में विस्तार से जानते हैं।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।
क्या है शेयर का नाम
आज हम कंस्ट्रक्शन सेक्टर के क्षेत्र में काम करने वाली जीस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं। उसका नाम है VASCON ENGINEERS LIMITED
बुलेट ट्रेन की तरह भाग सकता है यह रेलवे स्टॉक, एक्सपर्ट्स दे रहे है खरीदने की राय
जी हां दोस्तों वास्कॉन इंजीनियर्स इन दिनों काफी चर्चे में है। 1 महीने में इस स्टॉक में 54 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीनो मे इसने निवेशकों को काफी अच्छा पैसा बना कर दिया है।
क्या है इस तेजी की वजह
वास्कॉन इंजीनियर्स में तेजी के पीछे का राज सरकार की तरफ से मिलने वाला ऑर्डर है, जिसकी बजट करीब ₹262 करोड़ का है।
दरसल Vascon Engineers LTD ने बताया की ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया लिमिटेड की तरफ से उसे 262.19 करोड़ रुपय का बड़ा ऑर्डर मिला है। जिसके चलते शेयर की प्राइस में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि आगे भी यह तेजी बरकरार रह सकती हैं।
इस आर्डर को कंप्लीट करने के लिए 2 साल का समय दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के तहत 262.19 के करोड में Chhattisgarh में स्थित जिला कांकेर में सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण, योजना, डिजाइन, आईटी (नेटवर्किंग) और देखभाल भी शामिल है
क्या है शेयर के हाल
VASCON ENGINEERS LIMITED पिछले 6 महीने से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। करीब 6 महीने पहले इसकी प्राइस 28.20 रुपए थी, लेकिन आज इसकी कीमत 80.50 रुपए हो चुकी हैं। इस बीज कंपनी के स्टॉक में 185.46 प्रतिशत की तेजी आई है।
वास्कॉन इंजीनियर्स ने एक साल में निवेशकों को 126.12% का रिटर्न दिया है और पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 54.11 प्रतिशत की तेजी आई है।
बता दें की 1 महीने पहले स्टॉक की प्राइस ₹52.30 थी, लेकिन आज इसकी कीमत 80.50 रुपए पर पहुंच गई है।
VASCON ENGINEERS LIMITED का मार्केट कैप 1.75 करोड़ का है और इसके 52 सप्ताह का हाई ₹81.90 है, जबकि 52 सप्ताह लो 23.85 है।
नोट: दोस्तों हम आपसे एक निवेदन करना चाहेंगे कि किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में सही से जांच कर ले और फिर अपनी जिम्मेदारी से निवेश की योजना बनाएं अन्यथा बिना सोच समझ निवेश करने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।