दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल और डॉली खन्ना ने इस कंपनी के शेयर ने जोरदार निवेश किया है। 6 महीने में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों का पैसा 3 गुना तक बढ़ा दिया है।
मंगलवार को स्टॉक में करीब 11% की तिजी देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि कंपनी के नेट प्रॉफिट में दुगना से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के शेयर में पिछले 6 महीने से 200% से भी ज्यादा की तेजी आई है।
बता दे कि आज स्टॉक ने 52 सप्ताह के हाई को टच किया है। क्या आप इन्वेस्टर को मालामाल करने वाले इस कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं, यदि हां तो बने रहे हमारे साथ।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।
मुकुल अग्रवाल और डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो वाली कंपनी का नाम।
दोस्तो हम Prakash Industries के बारे में बात कर रहे है। इस कंपनी के शेयर में डॉली खन्ना और निवेशक मुकुल अग्रवाल ने करीब 1 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी ली है। जिसकी वजह से Prakash Industries के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रहे हैं। बता दें की कंपनी के शेयर में इन्वेस्टर बड़ी मात्रा में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
यह कंपनी दे सकती है ₹30 का डिविडेंड, निवेशक खरीदने के लिए टूट पड़े, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय
10 अक्टूबर को प्रकाश इंडस्ट्रीज का शेयर 11% की तेजी के साथ 162.50 रुपये पर बंद हुआ है। बता दे की स्टॉक ने इंट्राडे में 52 सप्ताह के हाई ₹164.85 को छू लिया था।
डॉली खन्ना और मुकुल अग्रवाल का निवेश
डॉली खन्ना ने प्रकाश इंडस्ट्रीज के शेयर की 1% की हिस्सेदारी यानी 17.98 लाख इक्विटी शेयर खरीदे है।
11 दिन में पैसे किए डबल, कचोलिया जी ने खरीद डाले 6 लाख से ज्यादा शेयर, निवेशक हुए मालामाल
जबकि दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने कंपनी में 1.4% की हिस्सेदारी यानी 25 लाख इक्विटी शेयर खरीदे है। इसी वजह छोटे निवशेक भी इस कंपनी में खरीदारी कर रहे है।
Prakash Industries के शेयर का Performance
प्रकाश इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले 1 सालों से निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहा है।
6 महीने पहले इस कंपनी का शेयर करीब 52.60 रुपए पर ट्रेड कर रहा था लेकन आज इसकी वैल्यू 162.50 रुपए हो गई है। 6 महीने में इसने 208.94% का तगड़ा रिटर्न दिया है। मात्र 180 दिनों में इसने इनवेस्टर का पैसा 3 गुना से भी ज्यादा कर दिया है।
Prakash Industries ने पिछले 1 साल में 178.25 का तगड़ा रिटर्न दिया है। जबकि एक महीने में इस स्टॉक में 20% की तेजी देखने को मिली है।
अगर हम इसके 52 सप्ताह के हाई एंड लो की बात करें तो Prakash Industries के शेयर का 52 सप्ताह का High 164.85 रूपए और इसके 52 सप्ताह लो प्राइस 47.50 रुपए है।
Metric | Value |
---|---|
High / Low | ₹ 164.85 / ₹ 47.50 |
Mkt Cap. | ₹ 2.91 Cr. |
Stock PE (TTM) | 11.06 |
ROCE | 7.8% |
ROE | 6.61% |
Book Value | ₹ 165 |
Promoter holding | 44.24% |
Face Value | ₹ 10.00 |
Dividend Yield | 0.00% |
नोट : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।