टेलिकॉम कंपनी के इस Share में 2 दिन में 25% तेजी आई है, हाल ही में कंपनी की तरफ से एक बड़ी खबर नीकल कर आ रही हैं कि वह अपने Share होल्डर को 2.1 के रेशियो के हिसाब से बोनस शेयर देने वाली है। यानि शेयर होल्डर को एक शेयर पर 2 बोनस शेयर फ्री में दिए जाएंगे।
इस इस कंपनी ने निवेशकों को पिछले 6 महीने में मल्टीबैगर रिटर्न दिय है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस स्टॉक ने पिछले 5 सालों मे 2,731% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।
दोस्तों क्या आप इस मल्टीबैगर घोड़े का नाम, performance, बोनस शेयर की डिटेल्स के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पड़े।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।
क्या है मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले घोड़े नाम
दोस्तों आज हम टेलिकॉम कंपनी अवंटेल लिमिटेड के बारे में बात कर रहें है। यह स्टॉक पिछले कुछ सालों से अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहा है।
इस IT सेक्टर में दिख रहा है तेजी का माहौल, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय, कल आएंगे Q2 के रिजल्ट
Avantel Limited Share ने बुधवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया है, कल यह शेयर 6% की तेजी के साथ 343.30 रुपये पर बंद हुआ है।
बता दे की कंपनी के शेयर में पिछले दो दिन से 25% से भी ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। यह तेजी कंपनी के बोनस शेयर की घोषणा करने की वजह से आई है।
कंपनी देगी प्रति शेयर पर 2 फ्री बोनस शेयर
Avantel Limited की ओर से बताया जा रहा है कि वह अपने शेयर होल्डर को 2.1 के रेशियो के हिसाब से बोनस शेयर देगी। इसका मतलब कंपनी अपने निवेशकों को हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर फ्री में देगी। लेकिन बता दे की कंपनी की तरफ से अभी इसकी रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं की है।
यह कंपनी दे सकती है ₹30 का डिविडेंड, निवेशक खरीदने के लिए टूट पड़े, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय
स्मॉलकैप कंपनी अवंटेल लिमिटेड ने 2022 में भी 3.1 के रेशियो के हिसाब से बोनस शेयर बाटे थे।
6 महीनो मे दिया मल्टीबैगर रिटर्न
अवंटेल लिमिटेड ने पिछले 6 महीनो मे ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 6 महीने पहले इस कंपनी का शेयर करीब 92.92 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन वही आज इसकी वैल्यू 343.30 रुपए हो चुकी हैं। इस बीच कंपनी के इस स्टॉक में 259% तेजी देखने को मिली है। पिछ्ले 6 महीनों से यह स्मॉलकैप स्टॉक घोड़े से भी तेज भाग रहा है।
अगर किसी ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाए होते, तो आज उसके पैसे 3.50 हज़ार से अधिक हो जाते है।
1 साल में 433% तेजी आई
पिछले 1 साल में इसने ताबड़तोड़ रिटर्न दिए है। एक साल पहले यह स्टॉक 76.88 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन वही आज इसकी कीमत 343.30 रुपए हो चुकी हैं। इस बीच इसने 433% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
पिछले 5 सालों मे 2,731% की तेजी
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर को इस कंपनी के शेयर ने मालामाल कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस स्टॉक ने पिछले 5 सालों मे 2,731% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
करीब 5 साल पहले स्मॉलकैप कंपनी अवंटेल लिमिटेड का शेयर 11.72 रुपए पर कारोबार कर रहा था और आज यह 343.30 रुपए के आल टाइम हाई पर पहुंच गया है।
अगर किसी इन्वेस्टर ने 5 साल पहले इस कंपनी के शेयर में ₹100000 लगाए होते, तो आज उसके पैसे करीब 29 लाख से भी ज्यादा हो जाते है।
बता दे कि Avantel Limited का मार्केट कैप 2.69 करोड़ रूपए है। और इसके 52 सप्ताह का लो 58.80 रुपए है।
नोट : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।