बहुत जल्द मार्केट में आने वाला है एक तगड़ा आईपीओ, अगर आप आईपीओ में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो 18 अक्टूबर को एक जबरदस्त कंपनी का आईपीओ आने वाला है।
इस आईपीओ की खास बात यह है कि इसमें छोटे निवेशक भी पैसा लगा सकते हैं। क्योंकि इसके आईपीओ की साइट 29 शेयर पर लॉट की है।
अगर आप इस कंपनी के आईपीओ में इन्वेस्ट करते हैं तो लिस्ट के दिन ही आपको पर शेयर पर 100 रुपए से ज्यादा का फायदा हो सकता है।
तो आइए इस कंपनी का क्या है नाम, और क्यों होगा ₹100 पर शेयर पर शेयर का लाभ, प्राइस बैंड के बारे में जान लेते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।
18 अक्टूबर को आने वाला है यह आईपीओ
18 अक्टूबर को IRM Energy का IPO खुलने जा रहा है, अगर आईपीओ में इन्वेस्ट करके अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो इस आईपीओ के लिए तैयार रखें पैसे।
यह कंपनी दे सकती है ₹30 का डिविडेंड, निवेशक खरीदने के लिए टूट पड़े, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय
IRM Energy एक भारतीय शहरी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है जो शहर या स्थानीय प्राकृतिक गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार, निर्माण और संचालन का काम करती है। आईआरएम एनर्जी का आईपीओ 18 अक्टूबर 2023 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है, और यह 20 अक्टूबर 2023 को बंद हो जाएगा। इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 480 रुपए से 505 रुपय रखा गया है।
IRM Energy की खास बात यह है की इसके आईपीओ के एक लॉट में 29 शेयर है, जिससे छोटे निवेशक भी इस आईपीओ में दाव लगा सकते हैं।
बता दें की इसका IPO सब्सक्रिप्शन के लिए अभी ओपन नहीं हुआ है, लेकिन ग्रे मार्केट मार्केट में IRM Energy के शेयर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
कंपनी के शेयरों का GMP, 105 रुपए हो सकता है।
निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है की ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर फिलहाल 105 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब अगर IRM Energy के शेयर अपर प्राइस बैंड यानि 505 रुपये पर अलॉट होते हैं तो यह मार्केट में ₹610 पर लिस्ट हो सकते है।
इसका सीधा फायदा कंपनी के आईपीओ में इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों को होगा। यानि लिस्टिंग के दिन ही यह आईपीओ 105 पर शेयर के हिसाब से तगड़ा फायदा देने वाला है।
31 अक्टूबर को हो सकता है लिस्ट
27 अक्टूबर को IRM Energy के IPO का शेयर एलॉटमेंट फाइनल हो सकता है। और वही 31 अक्टूबर को इस कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट हो जायेगे। आईपीओ का एक लॉट 29 शेयर का है।
यानी आईपीओ में इन्वेस्ट करने वाले निवेशक 14, 645 रुपए लगा कर एक लॉट खरीद सकते हैं। रिटेल इन्वेस्टर कम से कम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
IRM Energy में प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 67.94% है। बता दे की कंपनी का शेयर NSE और BSE दिनों पर लिस्ट होंगे।
नोट : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।