1 लाख को बनाए 4 करोड़, कंपनी को मिला करोड़ों का ऑर्डर, इन्वेस्टर हुए मालामाल, जाने क्या है नाम

रेल्वे सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी ने एक 1 लाख रुपए को 4 करोड़ रूपए बना दिया है, इस स्टॉक ने Long Time में निवेश करने वाले इंवेस्टर को मालामाल कर दिए है।

Whatsapp Group
Telegram channel
ezgif.com gif maker 1 23

शुक्रवार को इस स्टॉक में करीब 2 फीसदी की तेजी आई है। बता दे की शेयर की प्राइस 100 रुपए से भी कम है, तो आइए इस स्टॉक के बारे में विस्तार से जानते हैं। आखिर क्या है इस स्टॉक का नाम और क्यों आ रही है इतनी तेजी।

नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।

रेल्वे सेक्टर में काम करने वाली कंपनी का नाम

आज हम जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं। वह Oriental Rail infrastructure है जी हां इस स्टॉक ने निवेशक को काफी अच्छा पैसा बना कर दिया है।

दरअसल कंपनी को करोड़ों का ऑर्डर मिला है जिसकी वजह से इसमें इतनी अच्छी तेजी देखने को मिली है।

राधाकिशन दमानी जी ने किया इन 4 स्टॉक्स में निवेश, दे रहे है कमाल का रिटर्न, जानें नाम

Oriental Rail infrastructure का शेयर फिलहाल 96.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। शुक्रवार को इस स्टॉक में 2% की अच्छी तेजी भी देखने को मिली है।

कंपनी को मिला करोड़ों का ऑर्डर

ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की फाइलिंग के अनुसार कंपनी को 37.64 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसमे सीट और बर्थ के 542 सेटों के निर्माण और सप्लाई करनी है।

जिसके चलते ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली हैं। बता दे की कंपनी का शेयर करीब 6 महीने पहले 38 रुपए के आसा पास ट्रेड कर रहा था लेकिन आज इसकी वैल्यू 96.05 रूपए हो चुकी है।

Penny Stock: छह महीने में पैसा ट्रिपल, कंपनी को मिल रहे हैं लगातार ऑर्डर, जानें क्या है नाम

कंपनी के शेयरों का हाल

Oriental Rail infrastructure का शेयर बीते कुछ महीनों से काफी अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है। कंपनी का शेयर एक महीने में 15.18 फीसदी चडा हैं और पिछले 15 में इसमें 8.23% की तेजी देखने को मिली है।

पिछ्ले 6 में इसने इन्वेस्टर का पैसा डबल से भी ज्यादा कर दिया दिया है। ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर ने 6 महिनों में 149% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। जबकि पिछ्ले एक साल में 25.80% की तेजी देखने को मिली है।

कैसे 1 लाख को बनाए करोड़ रूपए

ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर ने लॉन्ग टाइम इन्वेस्टर को तगड़ा पैसा बना कर दिया है। बता दे की 2004 में कंपनी के शेयर की वैल्यू 21 पैसे थी। लेकिन आज इसकी वैल्यू 96. 05 है। इस बीच शेयर ने 1 लाख रूपए के निवेश को 4 करोड़ 57 लाख बाना दिया है। कंपनी के शेयर ने 45,638.10% का मैक्सिमम रिटर्न दिया है।

Oriental Rail infrastructure के शेयर ने एक साल में ₹127.50 के लेवल को टच किया है और वही एक साल का निचला स्तर 33.50 रुपए है। ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का मार्केट कैप 517.74Cr हैं।

Note: बाजार की खबरों को सुन या पढ़कर किसी भी तरह के निवेश की योजना न बनाएं। निवेश करने से पहले कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में सही से जांच कर ले और फिर अपनी जिम्मेदारी से निवेश की योजना बनाएं अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *