₹2 का यह शेयर 550 रुपए तक पहुंचा, निवेशकों को बनाया करोड़पति, 23000% से भी ज्यादा का रिटर्न

कभी हुआ करता था यह शेयर 1 रूपए का, लेकिन आज के समय में यह शेयर 598 रुपए का हाई लगा चुका है। इस कंपनी के शेयर ने निवेशको को करोड़पति बना दिया है।

Whatsapp Group
Telegram channel
ezgif.com gif maker 1 10

जिस भी निवेश ने इस कंपनी में पैसा लगाया होगा उसने इस शेयर से तगड़ा पैसा बनाया है। यह शेयर पिछले कुछ वर्षों से चीते की तरह भाग रहा है।

इसमें कोई दो राय वाली बात नहीं है कि लोगों को इस कंपनी के शेयर ने करोड़पति बनाया है। जी हा दोस्तो इस Share की हिस्ट्री देखकर आपके होश उड़ने वाले है।

तो दिल थाम के भेटिये चलते है, उस शेयर की तरफ जिसने इतना तगड़ा रिटर्न दिया है।

क्या है चीते की तरह तेज़ दौड़ने वाले शेयर का नाम

दोस्तों जिस शेयर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम है, Authum Investment & Infrastructure Ltd

ज़ी हा हम ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के बारे में बात कर रहे है। यह कंपनी सिक्योरिटी में निवेश के साथ फाइनेंस संबंधी एक्टिविटीज भी करती है।

Vijay Kedia के निवेश वाली कंपनी का शेयर ₹141 से बढ़कर ₹651 तक पहुंचा, निवेशकों का पैसा 4 गुना तक बढ़ाया

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने पिछ्ले 5 सालो में 30,925% का तगड़ा रिटर्न दिया है। जिसके बारे में हम आगे विस्तार से बात करने वाला है।

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने कैसे बनाया निवेशकों को करोड़ पति

Authum Investment & Infrastructure Ltd की हिस्ट्री के बारे में जानते हैं। इस कंपनी का शेयर करीब 4 साल पहले यानी अक्टूबर 2019 में लगभग 2.38 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन वही आज इसकी कीमत 548 रुपए के आस पास है।

इसका मतलब इस समय अंतराल में ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर ने लगभग 23000% का रिटन दिया है।

इस Multibagger Stock ने 2 दिन में 40% की जंप लगाई, शेयर में 20% का अपर सर्किट, निवेशकों ने बनाया तगड़ा पैसा

अगर किसी व्यक्ति ने 2019 में Authum Investment & Infrastructure Ltd के शेयर में 1 लाख रुपय निवेश किए होते, तो आज उनके पैसे करीब 2 करोड़ 30 लाख 25 हजार के आस पास हो जाते।

अगर कहा जाए तो इस शेयर ने निवेशकों को 4 साल में करोड़पति बना दिया है। यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले कुछ सालों में चीते से भी तेज भाग रहा है।

कंपनी के पिछले 1 साल का रिटर्न

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने पिछले 1 साल में 120% का रिटर्न दिया है। लगभग 1 साल पहले इसकी कीमत 246 रुपए थी, लेकिन आज इसकी प्राइस 548 के उपर पहुंच गई है।

और पिछ्ले 6 महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 165% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Open HighLow
509.00598.90509.00
480.00489.00385.00
381.00580.00371.00
338.50442.10305.25
276.00358.00266.20
219.00311.00211.10
199.00224.90183.90
182.00224.50168.00
197.90200.05154.50
222.85227.00188.05
250.00264.95179.00
210.05273.90209.60










Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *