शेयर बाजार में निवेश करने वालो के लिए बहुत अच्छी खबर आई है एक्सेल्या सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड (Accelya Solutions India Ltd) अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड देने का ऐलान किया है
अगर आप Accelya Solutions India Ltd के निवेशक
है तो यह आपके लिए बहुत अच्छी ख़बर है अगर आप जानना चाहते है कि पर शेयर कितना डिविडेंड मिलेगा तो इसके लिए हमारे साथ अंत बने रहे है

क्यों दे रही है कंपनी डिविडेंड
अगर आप share market में निवेश करते है तो आपको पता ही होगा कि डिविडेंड क्या होता है। और यह कब दिया जाता है।
जब कोई कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो वह अपने share holders को अपने प्रॉफिट का कुछ हिस्सा बाट देती है उसे है डिविडेंड कहा जाता है
Accelya Solutions India Ltd ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते निवेशकों डिविडेंड देने का ऐलान किया है
हम आपको बता दे की Accelya Solutions India Ltd के शेयर में इस साल 29 प्रतिशत से अधिक तेजी देखने को मिल रही है जबकि पिछले छः महीनों में कंपनी के share में 29% से अधिक बढ़ोतरी दिखी है।
शेयर होल्डर को कितना मिलेगा डिविडेंड
Accelya Solutions India Ltd ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 300 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है।
जिसके चलते Accelya Solutions India Ltd के Share होल्डर को प्रति शेयर पर ₹30 का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी कहा जाए तो पर शेयर पर ₹30 का सीधा-सीधा लाभ होगा।
सबसे बड़ी चौकाने वाली बात है कि Accelya Solutions India Ltd डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट इसी सप्ताह में जारी करने वाला है।
क्या है कंपनी के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट
Accelya Solutions India Ltd ने बताया कि वह शुक्रवार को यानी 6 अक्टूबर 2023 को जारी करने वाला है। जो कि निवेशकों के लिए बहुत अच्छी खबर है।
Accelya Solutions India Share Price
एक्सेल्या सॉल्यूशंस इंडिया शेयर प्राइस की बात करे तो यह अपनी CMP प्राइस 1,686.60 रूपये के आस पास ट्रेड करता हुआ दिख रहा है।
हम आपको बता दे कि Accelya Solutions India Share का 52 वीक हाई 1746 रूपये है और वही 52 वीक लो 1041 रूपये है।
एक्सेल्या सॉल्यूशंस इंडिया कंपनी का मार्केट कैप लगभग 2432.77 करोड़ रुपये का है।

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।