बैंकों में निवेश करने वाले share holders के लिए बहुत अच्छी खबर आई है।
जी हा दोस्तो बैंकिंग सेक्टर में एक शेयर तहलका मचा रहा है जिसका नाम है धनलक्ष्मी बैंक

Dhanlaxmi Bank की कुल जमा 8.2 फीसद बढ़कर 13,789 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछ्ले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12,748 करोड़ रुपये थी।
बताया जा रहा है कि आधार वित्त वर्ष की इसी तिमाही में सकल अग्रिम भी 13.2 फीसद बढ़कर 10,312 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 9,109 रुपये था।
इस खबर का असर बेंक पर काफी जोरो से हुआ है Dhanlaxmi Bank के शेयर प्राइस ने 12 फीसद तक बड़ी छलांग लगाई है, इस ख़बर का असर Dhanlaxmi Bank में मंगलवार को बहुत तेजी से देखने को मिला है।
बताया जा रहा है कि इस बड़ी अपडेट से सितंबर तिमाही में अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है।
Dhanlaxmi Bank के शेयर प्राइस का प्रदर्शन
Dhanlaxmi Bank के शेयर ने इस साल निवेशकों को 170% का रिटन दिया है। यह शेयर मल्टीबैगर भी रह चुका है।
Dhanlaxmi Bank ने पिछले एक महीने में शेयर होल्डर 32% का रिटर्न दिया। इस बेंक ने लगभग 6 महीने में ही शेयर होल्डर का पैसा डबल कर दिया है। जोकि बैंकिंग सेक्टर में पीएसयू बैंक के लिए बहुत बड़ी बात है।
हम आपको बता दे कि सितंबर माह में स्वतंत्र निदेशक श्रीधर कल्याणसुंदरम ने अपने पद से इस्तीफा देते समय
Dhanlaxmi Bank एक बड़े विवाद में फंस गया था,
श्रीधर कल्याणसुंदरम ने बताया कि अन्य मुद्दों के अलावा बैंक के संचालन के अनैतिक आचरण और बोर्ड के सदस्यों के बीच आंतरिक गुटबाजी के बारे में चिंताओं का हवाला देते हुए कहा की बैंक के बोर्ड को गुमनाम और हस्ताक्षरित दोनों तरह की कई शिकायतें मिली थीं।
Dhanlaxmi Bank के शेयर High And Low Price
- Dhanlaxmi Bank Share की 52 वीक का हाई 33.83 रुपये है।
- और वही 52 वीक का लो 11.33 रुपये है। यानि Dhanlaxmi Bank के शेयर इस साल 11.33 रुपये को टच किया है।
- हम आपको बता दे की Dhanlaxmi Bank का मार्केट कैप इस समय बीएसई पर लगभग 801.29 करोड़ रुपये है।
FAQ
क्या धनलक्ष्मी बैंक एक अच्छी खरीद है?
जी हा एक अच्छे स्टॉपलॉस के साथ लंबी अवधि के लिए खरीदारी करने का एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
धनलक्ष्मी कंपनी का मालिक कौन है?
धनलक्ष्मी कंपनी का सावित्री जिंदल है।

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।