जानिए हिंदी में [Zestmoney Se Loan Kaise Le] | Zestmoney Kya Hai

Zestmoney क्या है, लोन कैसे ले, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, लाभ [ Zestmoney Kya Hai, Zestmoney Loan Kaise Le, Required Documents, Qualification, Contact Details ]

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे इस ब्लॉक में, आज हम इस लेख में जानेंगे कि Zestmoney Kya Hai, यह कैसे काम करता है और zestmoney se loan kaise le.

Zestmoney की स्थापना Ashish Anantharaman, Lizzie Chapman और Priya Sharma ने 2015 में थी. यह ऐप डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बीना भी खरीदारी करने में आपकी सहायता करती है.

दोस्तों क्या आप भी इस एप्स से पर्सनल लोन या कुछ खरीदारी करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने हैं. आज हम इस आर्टिकल में Zestmoney App के बारे में विस्तार से जानेंगे.

लेकिन आगे बढ़ने से पहले हम आपसे गुजारिश करना चाहेंगे कि यदि आपको हमारा द्वारा लिखा गया आर्टिकल ( Zestmoney Kya Hai, Zestmoney se loan kaise le ) पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

zestmoney se loan kaise le

Zestmoney Kya Hai

Zestmoney पर्सनल लोन देने वाला एक डिजिटल फाइनेंस प्लेटफॉर्म है. इस एप्स से आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बिना भी अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.

ज़ेस्ट मनी की मदद से आप लेटेस्ट स्मार्टफोन, फैशन, एजुकेशन, हेल्थ केयर आदि प्रोडक्ट को जीरो परसेंट ब्याज दर पर खरीद सकते हैं. आप जितने भी पैसे की शॉपिंग करेंगे ज़ेस्ट मनी उसका लोन कर देता हैं. और फिर आपको वही पैसा ईएमआई के थ्रू किस्तों में जमा करना होता है.

ZestMoney Loan Details In Hindi

App name Zestmoney
लोन के प्रकार Personal Loan
समय अवधि 9 महीने से 3 साल
ब्याज दर20 % से 38% तक

Zestmoney लोन एप के बेहतरीन फीचर्स

इस एप्स में कई सारे फायदेमंद फीचर्स हैं, जिसके बारे में आपको जानना जरूरी है. जैसे:

  • ज़ेस्ट मनी की सबसे खास बात है कि इस एप्स की मदद से आप फ्लिपकार्ट और Amazon जैसी वेबसाइट से कोई भी प्रोडक्ट 0% ब्याज दर पर खरीद सकते हैं.
  • यह एप्स आपको कम सिविल स्कोर में भी लोन उपलब्ध करवाती हैं. इस एप्स में लोन लेने के लिए आपको अधिक सिविल स्कोर की जरूरत नहीं होगी.
  • Zestmoney के द्वारा यदि आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपसे 6 महीने तक ब्याज नहीं लिया जाएगा.
  • इस एप्स में लोन की राशि को ईएमआई के द्वारा थोड़ा-थोड़ा करके चुकाना होता है.
  • यदि आप इस एप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी. और साथ ही आपसे कुछ एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं लिया जाएगा.
  • इसके अलावा यह एप्स मोबाइल फ्रेंडली है. इसलिए यह आपके मोबाइल में आसानी से चल जाएगा.

Zestmoney ऐप कैसे काम करता है

ज़ेस्ट मनी एप्लीकेशन के माध्यम से आप भारत मैं मौजूद किसी भी E-commerce वेबसाइट जैसे Flipkart, Amazon, Mitra‌ और Croma जैसे प्लेटफार्म पर मासिक किस्तों में कोई भी सामान खरीद सकते हैं.

ज़ेस्ट मनी लोन देने से पहले आवेदक का सिविल स्कोर और 6 महीने का बैंक रिकॉर्ड देखने के बाद ही Zestmoney वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है.
यह एप्लीकेशन इन सभी प्लेटफार्म के साथ मिलकर अपने ग्राहकों को EMI के द्वारा ऑनलाइन घर बैठे सामान खरीदने की सुविधा उपलब्ध करवाता है. इस पर लोन लेने के लिए आवेदक को किसी भी क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती हैं.

Zestmoney ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता

Zestmoney Se Loan Kaise Le यह जानने से पहले आपके पास कुछ विशेष पात्रता होनी आवश्यक है. जो कि निम्नानुसार है.

  • इस एप्स का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए.
  • ज़ेस्ट मनी से लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए. तभी वह Zestmoney मैं मिलने वाले फीचर्स का लाभ उठा पाएगा.
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए.
  • उसके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए जो कि हमने नीचे बताएं है.

Zestmoney एप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप इस ऐप में मिलने वाले लोन का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है.

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासवर्ड साइज फोटो
  • निवासी प्रमाण पत्र

यह कुछ विशेष डॉक्यूमेंट है जो आपके पास होना जरूरी है. तभी आप इसमें मिलने वाले लोन का लाभ उठा पाएंगे.

Zestmoney Se Loan Kaise Le

ज़ेस्ट मनी पर लोन लेने की प्रक्रिया को हमने कुछ आसान स्टेप में बांट रखा है. जिसे फॉलो करके आप आसानी से लोन ले सकते हैं.

step 1 – सबसे पहले ज़ेस्ट मनी एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें, डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें.

वहा पर आपको साइन अप करने को कहा जाएगा आप अपने मोबाइल नंबर डाल कर गेट ओटीपी पर क्लिक करें. अब आपने जो भी मोबाइल नंबर डाले हैं उस पर एक ओटीपी आएगा. उसे डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है.

Step 2 – अगले स्टेप में आपको अपनी Email ID वेरिफिकेशन करने के लिए कहा जाएगा.
आप अपनी email ID डालकर Create Account पर क्लिक करें.

Step 3 – अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. जहां पर आपको अपना नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, जेंडर इत्यादि जैसी जानकारी भरकर Continue पर क्लिक करें.

Step 4 – अगले चरण में आपसे पैन कार्ड और आधार कार्ड सबमिट करने के लिए कहा जाएगा. आधार कार्ड ऑप्शनल है, लेकिन वेरीफाई करने के लिए आधार कार्ड जरूरी है.

उसके बाद आपको मंथली इनकम की डिटेल्स भरने को कहा जाएगा. उसे सही से भरकर Save & Continue पर क्लिक करें.

Step 5 – यह प्रोसेस करने के बाद आपका अकाउंट Zestmoney पर अप्रूवल हुआ है या नहीं, यह आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब आपको Zestmoney में KYC Process पूरी करनी होगी.

Zestmoney में केवाईसी करने की प्रोसेस

यदि आपका ज़ेस्ट मनी ऐप में अकाउंट अप्रूवल हो जाता है तो आपको उसके बाद केवाईसी की प्रोसेस पूरी करनी होगी. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप Zestmoney Loan लेने के लिए बाध्य रहेंगे.

Zestmoney अकाउंट की ऑफलाइन केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड, नाम, एड्रेस प्रूफ देना होता है. लेकिन इस प्रोसेस में आपको समय लग सकता है.

लेकिन अगर आप केवाईसी करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा करते हैं तो आप जल्दी कर पाएंगे.
ऑनलाइन केवाईसी करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड नंबर भरने के बाद, आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी से वेरीफाई करने पर कंप्लीट हो जाती है.

Zestmoney लोन एप का इंटरेस्ट रेट

यदि कोई व्यक्ति Zestmoney एप से पर्सनल लोन लेता है तो उसके द्वारा लिए जाने वाली लोन की राशि पर सालाना 20% से 38% तक का इंटरेस्ट रेट चुकाना पड़ सकता है. यह आपके लोन की राशि पर निर्भर करता है.

यदि आप इस एप से ली गई लोन की राशि को सही समय पर चुका देते हैं तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर में बढ़ोतरी होती है. जिसका उपयोग आप भविष्य में लोन लेने के लिए कर सकते हैं.

Zestmoney ऐप में लोन चुकाने का समय

यदि आप Zestmoney एप से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो उस लोन को चुकाने की समय अवधि के बारे में भी आपको पता होना चाहिए.
अगर हम समय अवधि की बात करें तो इसमें आपको लोन चुकाने के लिए 9 महीने से लेकर 2 साल तक का समय मिलता है. जिसमें आप आसानी से लोन चुका सकते हैं.

Zestmoney कस्टमर केयर नंबर

दोस्तों आपने यह तो जान लिया की Zestmoney Kya Hai, लेकिन यदि आप Zest Money का उपयोग करते हैं और आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप इनके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.

कस्टमर केयर नंबर – ‌‌ 6269000097
ईमेल आईडी‌ – help@zestmoney.in

FAQ

ज़ेस्ट मनी का मालिक कौन है?

Zestmoney की स्थापना Ashish Anantharaman, Lizzie Chapman और Priya Sharma ने 2015 की थी.

क्या ज़ेस्ट मनी एप से लोन लेने के लिए क्रेडिट कार्ड की जरूरत होती है?

जी नहीं इस एप से लोन लेने के लिए आपको किसी भी क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है.

Zestmoney Se Loan Kaise Le ?

Zestmoney से लोन लेने की प्रक्रिया को जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं. वहां पर हमने सारी इंफॉर्मेशन दी है.

ज़ेस्ट मनी से शॉपिंग के लिए कितना लोन मिल सकता है?

Zestmoney से आप शॉपिंग के लिए 2 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.

ज़ेस्ट मनी मैं पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लगता है?

यदि आप Zestmoney से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको 20% से 38% तक का इंटरेस्ट रेट चुकाना पड़ सकता है.

Leave a Comment