रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। कंपनी का कहना है की 2023 में सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट और आय में दमदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसका असर शेयर में देखने को मिल सकता है।
आज यह स्टॉक 4% की तेजी के साथ 557.95 रुपए पर बंद हुआ है। दोस्तो हम दिग्गज रियल एस्टेट DLF के बारे में बात कर रहे हैं। इस स्टॉक ने 52 सप्ताह में 576.75 रुपए का हाई लगाया है। वहीं इसके 52 सप्ताह का लो प्राइस 336.50 रुपए है।
आइए हम इसके तिमाही नतीजे और परफॉर्मेंस पर एक नजर डाल लेते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
कैसे रहे है तिमाही नतीजे
वाणिज्यिक रियल एस्टेट विकास कंपनी दिल्ली लैंड एंड फाइनेंस (DLF) ने 30 अक्टूबर को तिमाही नतीजे की घोषणा कर दी है। जिसमें बताया कि सालाना दर पर कंपनी का शुद्ध लाभ 30.6% बढ़कर 622.8 करोड़ हो गया है। जो पिछले साल इसी तिमाही में 477 करोड रुपए था। वही कंपनी की कुल आय सलाना आधार पर 1302 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,348 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।
इसके अलावा दिल्ली लैंड एंड फाइनेंस का EBITDA मार्जिन सलाना आधार पर 33.5% से बढ़कर 34.3% हुआ है। पीछले साल EBITDA मार्जिन 436.6 करोड़ रुपये था। वहीं 2023 की सितंबर तिमाही में यह 462.4 करोड रूपए पर पहुंच गया है।
कैसा रहा शेयर का हाल
DLF Ltd के शेयर ने 1 महीने में 3.43% की तेजी दिखाई हैं। वही पिछले 6 महीने के दौरान यह स्टॉक 31 परसेंट चढ़ा है। अगर हम 2023 में जनवरी से लेकर अब तक के परफॉर्मेंस की बात करें, तो दिल्ली लैंड एंड फाइनेंस ने इस साल 46.59% का रिटर्न दिया है। पिछले 3 साल में DLF Ltd के शेयर ने निवेशकों को 250% के रिटर्न दिए है।
बताना चाहेंगे कि कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न के अनुसार
रियल एस्टेट विकास कंपनी दिल्ली लैंड एंड फाइनेंस में म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। सितंबर तिमाही में म्यूचुअल फंड की कुल हिस्सेदारी 3.44 फीसदी से बढ़कर 3.92 फीसदी हुई है। लेकिन इस समय अंतराल में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.95 फीसदी से घटकर 74.08 फीसदी हो गई है।
नोट: दोस्तो यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है अगर आप किसी तरह के निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी की भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- Maharatna PSU स्टॉक के नतीजे देख 3 एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की राई, जल्दी जाने क्या टारगेट
- स्मॉल कैप कंपनी में अचानक लगा 20% का अपर सर्किट, तूफानी तेजी के पीछे आई बड़ी खबर, जाने क्या है वजह
- तिमाही नतीजों को देख ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदारी की राय, जल्दी जाने क्या है टारगेट
- इंफ्रास्ट्रक्चर की इस कंपनी को मिला 4,428 करोड़ का प्रोजेक्ट, शेयर पर रहेगी नजर, जल्दी जाने क्या है नाम
- ₹3 रुपए के भाव पर मील रहा था आज ₹587 पर पहुंचा शेयर, निवेशकों को बनाया करोड़पति

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।