नमस्कार दोस्तों क्या आप भी Penny stocks में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा Penny stocks हमारे लिए बेहतर रहेगा। तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं।

आज हम आपके लिए ऐसे स्टॉक लेकर आए हैं जो आपको आने वाले कुछ सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते है। हम जीस Top 5 Penny stocks के बारे में बात कर रहे है। उन्होंने निवेशकों को काफी तगड़ा पैसा बना कर दिया है।
यह Top 5 Penny stocks मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले टॉप घोड़े है, जिस पर आप दाव लगा सकते हैं। चलिए इन Top 5 Penny stocks के बारे में जानते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।
Top 5 Penny stocks
हम जिन Penny stocks के बारे बात कर रहे है, उन्होंने लॉन्ग टर्म निवेशकों को तगड़ा पैसा बना कर दिया है।
तो आइए इनके बारे में एक एक करके जान लेते है।
बुलेट ट्रेन की तरह भाग सकता है यह रेलवे स्टॉक, एक्सपर्ट्स दे रहे है खरीदने की राय
J Taparia Projects Ltd
पहले नंबर हमने जे तपरिअ प्रोजेक्ट्स को रखा है। यह स्टॉक पिछले 6 महीना से रॉकेट से भी तेज भाग रहा है।
बता दें कि 6 महीने पहले यह स्टॉक 10.15 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन देखते ही देखते यह 56.66 रुपए पर पहुंच गया है। मात्र 180 दिन में इसने निवेशकों को 458.23% का तगड़ा रिटर्न दिया है। और पिछ्ले एक साल में इसने 752% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। करीब 5 सालों में इसने 2,996 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Virgo Global Ord Shs
दूसरे नंबर हमने वर्गो ग्लोबल को रखा है, फिलहाल इस कंपनी का शेयर 7.84 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
बता दे की लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर को इसने काफी अच्छा पैसा बना कर दिया है। करीब 5 साल पहले Virgo Global Ord Shs के शेयर की प्राइस 0.43 रुपए थी। लेकिन वहीं आज इसकी कीमत 7.84 रुपए हो चुकी है। इस बीच इसने
1,723% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
BAMPSL Securities Ltd
bampsl सिक्योरिटीज़ ने भी टर्म इन्वेस्टर को मल्टीबैगर रिटर्न दिए है। फिलहाल यह स्टॉक 10 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
BAMPSL Securities Ltd का शेयर 5 साल पहले 1.10 रुपए पर कारोबार कर रहा था और इसकी वैल्यू 10 रुपए हो चुकी है। 5 सालों में इसने करीब 809 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।
Impex Ferro Tech Ltd
इम्पेक्स फेरो टेक का शेयर फिलहाल 3 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसने भी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर को मल्टीबैगर रिटर्न दिए है।
करीब 5 साल पहले Impex Ferro Tech Ltd के शेयर की प्राइस 0.40 रुपए थी। लेकिन वहीं आज इसकी कीमत 3 रुपए हो चुकी है।
एक समय में यह स्टॉक 14 रुपए तक पहुंच गया था, लेकीन वही से इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है। 5 सालों में इसने निवेशकों को 500% का रिटर्न दिया है।
Innovative Ideals and Servcs (India) Ltd
Innovative Ideals and Servcs का शेयर 29.57 रुपय पर कारोबार कर रहा है। इस स्टॉक ने पिछले 6 महीनो में 850% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।
13 अप्रैल 2023 को इस मल्टीबैगर स्टॉक की प्राइस करीब 3.11 रुपए थी। लेकिन आज इसकी वैल्यू 29.57 रुपए पर पहुंच गई है।
अगर हम Innovative Ideals and Servcs के 1 साल के रिटर्न की बात करे, तो इसने 1 साल में 569 फीसदी का रिटर्न दिया है।
नोट : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।