बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयर में सोमवार को धमाकेदार उछाल आई है। कंपनी का स्टॉक पिछले 2 दिन से अच्छी तेजी दिखा रहा है।
इस तेजी की वजह कंपनी को मिला एक ऑडर है। 16 अक्टूबर यानि सोमवार को BLS International के Share में 8.15% की बढ़त देखने को मिली है। शेयर ने इंट्राडे ट्रेड में 270.59 रुपय का हाई लगाया है।
बता दें कि कंपनी के शेयर ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर को जबरदस्त पैसा बना कर दिया है। तो आइए हम कंपनी को मिले ऑडर और इसके पीछले कुछ सालो के परफॉर्मेंस को देख लेते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।
क्या है ऑडर जानकारी
16 अक्टूबर को BLS International एक्सचेंज फाइलिंग में बताया की उसे स्लोवाकिया से एक ऑर्डर मिला है। जिसके चलते कंपनी के शेयर में धूम मची है।
बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज ने 18 देशों में 54 से अधिक कार्यालयों के साथ स्लोवाकिया के लिए एक स्पेशल ग्लोबल वीज़ा आउटसोर्सिंग कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं।
क्या है शेयर के हाल
पिछले 5 दिन में BLS International Services Ltd के शेयर में 7.16% की उछाल आई है। जबकि एक महीने में यह स्टॉक -4.36% गिरा है। फिलहाल यह स्टॉक 261.30 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
अगर हम इसके 6 महीने के रिटर्न की बात करें तो बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयर में 17 अप्रैल 2023 से लेकर आज तक 55.95% तेजी आई है। जबकि इस साल यानी 2023 में अब तक 51.61% की तेजी देखने को मिली है।
BLS International Services का मार्केट कैप ₹11,034 करोड़ रुपए है। बता दे की कंपनी के शेयर का 52 Week का हाई 302.00 रुपए है और 52 Week का लो प्राइस 147.55 रुपए है।
कंपनी को लगा ₹23,000 करोड़ का झटका, लगातार टूट रहा शेयर, जाने क्या है वजह
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर को किया मालामाल
BLS International Services ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को तगड़ा पैसा बना कर दिया है। जी हां दोस्तों कंपनी के शेयर ने पिछले 5 साल में 667% का धमाकेदार रिटर्न दिया है।
7 साल पहले यह स्टॉक करीब 21.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन आज इसकी कीमत 261 रुपए पर पहुंच चुकी है। इस बीच शेयर में 1000 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी आई है।
अगर 2016 में किसी निवेशक ने इस BLS International के शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसके पैसे 10 लाख रूपए से अधिक हो जाते।
आखिर क्या करती हैं कंपनी
बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड की स्थापना
2005 में की गई थी। यह कंपनी एक ग्लोबल टेक-इनेबल सर्विस प्रोवाइडर जैसे पासपोर्ट, वीज़ा, बायोमेट्रिक, ई-गवर्नेंस, कांसुलर वेरिफिकेशन, ई-वीज़ा और रिटेल सेवाएं प्रोवाइड करवाने का कार्य करती हैं।
नोट: दोस्तों हम आपसे एक निवेदन करना चाहेंगे कि किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में सही से जांच कर ले और फिर अपनी जिम्मेदारी से निवेश की योजना बनाएं अन्यथा बिना सोच समझ निवेश करने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।