घरेलू ब्रोकरेज ने पांच रिटेल शेयर पर खरीदारी करने की राय दी है। उनका कहना है की मौजूदा लेवल से इन 5 स्टॉक्स में तेजी आ सकती है।
ब्रोकरेज ने बताया कि इन 5 स्टॉक्स में खरीदारी करके 45% का मुनाफा कमाया जा सकता है।
क्या आप इस तरह के रिटेल स्टॉक की तलाश कर रहे है, जिसमे निवेश करके अच्छा पैसा बनाया जा सके, तो इसके लिए आप इन 5 स्टॉक पर नजर रख सकते है।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।
Top 5 रिटेल शेयर
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने रिटेल स्टॉक को खरीदारी की सलाह दी है। उनका मानना है कि इन स्टॉक में मौजूदा लेवल से 45% की तेजी आ सकती है।
इस कंपनी ने लॉन्ग टर्म में दिया 1000% का रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल, जानिए क्या है नाम
लेकिन मजे की बात तो यह है कि इन 5 स्टॉक में से दो स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है और बाकि तीन शेयर मे 1% की गिरावट आई है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Titan, Avenue Supermarts, Raymond, , Campus Activewear और V-Mart Retail में मौजूदा लेवल से खरीदारी की राय दी है।
Titan
इस Share का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह स्टॉक आजकल काफी चर्चे में चल रहा है। यह Tata Group
की कंपनी है। स्टॉक में रेखा झुनझुनवाला ने 5.36% की हिस्सेदारी ले रखी है।
Titan ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। फिलहाल यह 3,284 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Titan शेयर के लिए 3795 रुपए के टारगेट दिय है।
Avenue Supermarts Ltd
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के प्रमोटर दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी जी हैं। इस स्टॉक में उनकी हिस्सेदारी 37.22% है।
फिलहाल यह स्टॉक 3,920 रुपए पर कारोबार कर रहा है। घरेलू ब्रोकरेज का मानना है की स्टॉक में मौजूदा लेवल से 4420 रुपए के लेवल देखने को मिल सकते है।
Raymond
विश्व की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल कंपनी Raymond के शेयर में इस महीने गिरावट आईं है यह 1% से गिरकर 1795.95 रुपए पर पहुंच गया है।
लेकिन ब्रोकरेज का मानना है की इस Share को खरीदने का यह बहुत अच्छा मौका है। उनका कहना है कि यह स्टॉक 2600 के लेवल दिखा सकता है, यनी 50 फीसदी की तेजी दिख सकती है।
बता दे की इस शेयर मे एक साल में करीब 109 फीसदी की तेजी आई है। इस बीच शेयर की प्राइस 1,072 रुपए के निचले स्तर से लेकर 2,240 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है।
Campus Activewear
19 October 2022 को यह शेयर करीब 640 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन वही Campus Activewear के शेयर में लगातर गिरावट देखने को मिली और यह 56% की गिरावट के साथ 282.15 रुपए पर आ गया।
लेकिन घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है, कि इस Share में निचले स्तर 1.5 की तेजी आई है और यह अभी ₹335 तक जा सकता है।
V-Mart Retail
एक महीने में V-Mart Retail के शेयर 1 फीसदी टूटे और एक साल में यह 3,161.95 से गिरकर 1,925.05 रुपए पर पहुंच गया है।
लेकीन ब्रोकरेज का मानना है, कि मौजूदा स्तर से यह स्टॉक 41 फीसदी ऊपर चढ़कर 2740 के टारगेट पर पहुंच सकता है।
नोट: यह सारी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की गई है। बता दें कि यह ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। इसलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।