10 din पहले ₹38 की प्राइस बैंड पर आया था इस कंपनी का आईपीओ और आज यह 175 रुपय पर पहुंच गया है। इस आइपीओ ने निवेशकों का पैसा 3 गुना से भी अधिक बढ़ा दिया है।
ज़ी हा हम Goyal Salt IPO के बारे में बात कर रहे हैं। इसने शुक्रवार को 175.95 रुपए का हाई लगा दिया है। जो इसका का ऑल टाइम हाई।
चलिए हम Goyal Salt IPO की लिस्टिंग डेट, सब्सक्रिप्शन और परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से जानते है।
अगर आप कम समय में पैसा कमाना चाहते हैं तो आईपीओ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। हम आने वाले आईपीओ के बारे में अपडेट देते रहते हैं, अगर आप आईपीओ में दाव लगाना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। वहा पर हम शेयर मार्केट से रिलेटेड सारी लेटेस्ट अपडेट देते रहते हैं।
लिस्टिंग के बाद से मचाया धमाल
इस महीने जिस कंपनियों के आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है, उनमें से Goyal Salt भी यह एक है।
26 सितंबर को Goyal Salt IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और निवेशकों के लिए इस आईपीओ में इन्वेस्ट करने के लिए 3 अक्टूबर तक का समय था।
सिर्फ 5 दिन में Goyal Salt के IPO को 511 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस धमाकेदार सब्सक्रिप्शन को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि आईपीओ की लिस्टिंग जबरदस्त होने वाली है।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹38 रखा गया था। Goyal Salt के IPO में इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों को 3000 शेयरों का एक लॉट खरीदना था। जिसकी कुल कीमत 1,14,000 रुपये है।
जिस किसी निवेशक ने इस कंपनी के आईपीओ में दाव लगाया होगा और उसे अब तक होल्ड किया होगा, तो आज उसके शेयर की वैल्यू 5.27 लाख रुपये हो गई होगी।
लगातार लग रहा है अपर सर्किट
गोयल साल्ट की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 11 अक्टूबर 2023 को हुई थी। यह लिस्टिंग प्राइस बैंड से 142 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 130 रुपये पर हुई थी।
Goyal Salt IPO में लिस्टिंग के बाद 2 दिन से गिरावट देखने को मिली। लेकीन उसके बाद शेयर में जबरदस्त तेजी आई। जिसकी वजह से इस स्टॉक में 13 अक्टूबर से लगातार अपर सर्किट लग रहे हैं।
बता दे कि शुक्रवार को भी यह स्टॉक 5 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 175.95 रुपए पर पहुंच गया है। यह इसका ऑल टाइम हाई है। वही कंपनी के 52 लो प्राइस 123.50 रुपए है।
Goyal Salt शेयर का भाव आईपीओ प्राइस से 363 प्रतिशत बढ़ चुका है।
नोट : हमने यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और कंपनी के टेक्निकल, फंडामेंटल, शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- इस penny stocks ने 1 लाख को बनाए 50 लाख, इन्वेस्टर को किया मालामाल, जल्दी जाने क्या है नाम
- सिर्फ तीन साल में 1 लाख को बनाए 1.30 करोड रूपए, 13000% उछला शेयर, जाने क्या है नाम
- लिस्टिंग के बाद से लगातार लग रहे हैं अपर सर्किट, ₹54 से 107 रुपए पहुंचा शेयर, खरीदने वालों की मची है लूट
- इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, एक्सपर्ट दे रहे हैं खरीदने की राय, जाने क्या है टारगेट
- इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, एक्सपर्ट दे रहे हैं खरीदने की राय, जाने क्या है टारगेट
- Suzlon Energy के शेयर में आ सकतीं है तेजी, एक्सपर्ट ने दी राय, जाने क्या है टारगेट
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।