Nira App क्या हैं? Nira App Se Loan Kese Le

Nira App क्या हैं,नीरा लोन एलिजिबिलिटी, आवश्यक दस्तावेज, योग्यता, अप्लाई केसे करें [ nira app se loan kaise le,nira loan app review ]

दोस्तों क्या आपको भी पैसे की जरूरत है और ऐसी स्थिति में आपको कहीं से पैसे नहीं मिल रहे हैं. तो आज हम आपके लिए एक ऐसी एप्लिकेशन लेके आय है. जिसकी सहायता से आप तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हो.

जी हां आपने सही सुना है, आज हम Nira Loan App के बारे में बात कर रहे है. Nira भारत में इंस्टेंट पर्सनल लोन उपलब्ध करवाने वाली एप्लीकेशन है. इसके जरिए आप कम डॉक्यूमेंट में भी आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

आइए जानते हैं Nira App क्या हैं, nira app se loan kaise le और इस ऐप से लोन लेने के लिए हमें क्या करना होगा.

आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले हम आप से गुजारिश करना चाहेंगे कि यदि आपको हमारे द्वारा ( nira app se loan kaise le ) बताई गई जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

nira app se loan kaise le

Nira App क्या हैं

Nira app एक Digital Lending Platform है. जसकी सहायता से आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं. Nira ऐप की मदद से आप 5 हजार से 1 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है.

Nira App को 1 million से भी ज्यादा यूजर्स ने download कर रखा है. और इसे प्ले स्टोर पर 4.3 रेटिंग मिली है जो की किसी ऐप के लिए अच्छी मानी जाती हैं.

Nira एप्स के फाउंडर Nupur Gupta और Rohit Sen हैं जो कि Financial Expert भी हैं.

Nira Loan App के फीचर्स

यदि आप Nira एप से लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसके फीचर्स के बारे में भी पता होना चाहिए. जो कि निम्नानुसार है.

  • इसमें आप 5000 से लेकर ₹100000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • इस ऐप्स से ली गई लोन की राशि को तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.
  • Nira App में लोन चुकाने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 2 साल तक का समय मिलता है.
  • Nira App मैं किसी भी प्रकार के फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं होती है.
  • इस एप्स में 100% ऑनलाइन प्रोसेस है.
  • यह एप्लीकेशन सिर्फ 20 MB की है जिसे आप अपने मोबाइल में आसानी से डाउनलोड करके चला सकते हैं.

Nira personal loan लेने के लिए एलिजिबिलिटी

दोस्तों यदि आप इस एप्स से लोन लेना चाहते हैं तो आपको नीरा लोन एलिजिबिलिटी यानी आपके पास कुछ पात्रता होनी चाहिए जो इस प्रकार है.

  • सबसे पहले आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • उसकी आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष से कम होनी चाहिए.
  • आवेदक की न्यूनतम आय 12000 प्रति महीने होनी चाहिए तभी उसे लोन मिल पाएगा.
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की आए उसके बैंक अकाउंट में आनी चाहिए.

Nira personal loan के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

लोन लेने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है. तभी आपको लोन मिल पाएगा.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • एक सेल्फी फोटो
  • सैलरी स्लिप

Nira app को अपने मोबाइल में कैसे इंस्टॉल करें

Nira personal loan एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना बहुत ही आसान है.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर Nira app सर्च कर लेना है.
  • अब सबसे ऊपर ही आपको Nira app दिखाई देगी उस पर क्लिक करके install बटन क्लिक करना है.
  • अब थोड़ी देर बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में दिखने लगेगी. इस तरह बहुत ही आसानी से Nira app को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं.

nira app se loan kaise le

nira app मैं लोन लेने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को हमने आसान स्टेट में बांट रखा है. जिसे फॉलो करके आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Step 1 – Nira App को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें और अपनी पसंदीदा भाषा चुनकर ओके बटन पर क्लिक करें.

Step 2 – अब आप लोन अमाउंट सिलेक्ट करके, EMI कैलकुलेटर कर ले और फिर Process बटन पर क्लिक करें.

step 3 – अगले स्टेप में आपके सामने Nira Loan App से संबंधित कुछ प्रश्न आएंगे. जिसे पढ़कर आप apply now बटन पर क्लिक करें.

Step 4 – अब Nira App आपसे कुछ परमिशन मांगता है. जिसे आप को allow कर देना है और फिर प्राइवेसी पॉलिसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.

Step 5 – अगले स्टेप में आपको अपने मोबाइल नंबर डालना है जो आधार से लिंक हो.अब आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसे वेरीफाई करके आप रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 6 – अगले स्टेप मे आपसे अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन पूछी जाएगी जैसे नाम, पता जन्मतिथि, जेंडर, ईमेल आईडी पिन कोड, सैलरी स्लिप इत्यादि जैसी जानकारी पूछी जाएगी. जिसे आप सही से भरकर Process वाले बटन पर क्लिक करें.

Step 7 – अगले स्टेप में आपको बता दिया जाएगा कि आप लोन लेने के लिए एलिजिबल हो या नहीं.

यदि आप लोन लेने के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करके KYC Complete कर लेना है. उसके बाद Nira App की तरफ से लोन की राशि 24 घंटों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में भेज दि जायगी.

लेकिन अगर आप लोन के लिए एलिजिबल नहीं होते है तो आप 2 महीने के बाद फिर से अप्लाई कर सकते हैं.

Nira personal loan app में इंटरेस्ट रेट

यदि आप Nira personal loan लेने का मन बना चुके है तो आपको इसके इंटरेस्ट रेट के बारे में भी पता होना चाहिए.

यह एप्लीकेशन अपने ग्राहकों को बहुत कम ब्याज दर में लोन उपलब्ध करवाता है. इस ऐप्स मे 2 से 3 % प्रती माह का ब्याज दर लगता है.

Nira app में लोन चुकाने के लिए समय अवधि

अगर हम Nira app लोन चुकाने की समय अवधि की बात करें तो इसमें आपको 3 महीने से लेकर 2 साल तक का समय मिलता है. जिसमें आप ली गई लोन की राशि को चुका सकते है.

Nira App कितना लोन देता है

इस ऐप में आपको 5 हजार लेकर 1 लाख तक का लोन मील सकता है. लेकिन सुरुवात में आपको लोन की राशि कम मिल सकती हैं. जब आप एक से दो बार लोन समय पर चूका देते हैं. तब आपको अधिक लोन मिल सकता है.

Nira App customer care number

Nira में भी आपको customer सपोर्ट मिलता है. यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप इनके customer केयर से बात कर सकते है.

  • customer Number- 9591196740
  • Email ID – support@nirafinance.com

FAQ

नीरा एप से लोन कैसे लें?

अगर आप नीरा ऐप से लोन लेना चाहते है तो हमारे आर्टिकल को पड़ सकते हैं. वहां पर हमने इसकी सारी जानकारी बताई है.

Nira App से कितना लोन लिया जा सकता हैं?

Nira App से आप अपने घर बैठे 5 हजार से 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं.

Nira personal Loan कितने समय के लिए मिलता हैं?

इस ऐप्स में लोन चुकाने के लिए आपको 3 महीने से 2 साल तक का समय मिलता हैं.

NIRA ऐप का मालिक कौन है?

Nira एप्स के फाउंडर Nupur Gupta और Rohit Sen हैं जो कि Financial Expert भी हैं.

Nira personal loan लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

इस ऐप्स से लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, सेल्फी फोटो इत्यादि डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है.

Leave a Comment