Navi App Kya Hai और Navi App Se Loan Kese Le

नवी ऐप क्या है, इस से लोन कैसे लेते हैं, आवश्यक दस्तावेज, योग्यता, अप्लाई कैसे करें [ Navi App Kya Hai,Navi App Se Personal Loan Kese Le,navi loan details in hindi ]

आज के एस आर्टिकल में हम navi Loan app ke बारे में बात करने जा रहे हैं. दोस्तों यह एप्लीकेशन भी लोगों को घर बैठे लोन उपलब्ध करवाती हैं. navi Loan app की सबसे खास बात है कि यह home loan & personal loan दोनों उपलब्ध करवाती है. एस ऐप से आसान किस्तों में 1.5 करोड़ तक का होम लोन और 5 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

आइए जानते हैं navi app kya hai, navi app se loan kaise le, और इस ऐप से कितना लोन लिया जा सकता है.

दोस्तों आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहते हैं कि हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े. तभी आपको सारी इनफार्मेशन मिल पाएगी और यदि यह आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दें ताकि वह भी ( navi app se loan kaise le) जान सके.

Navi App Se Loan Kese Le

navi personal loan details in hindi

Loan namepersonal loan
Loan amount10,000 to 5 lakh
interest rate12% to 36% year
Loan tenure 3 month to 3 year
Processing fees 3.99 %

navi Home loan details in hindi

Loan name Home loan
Interest rate 6.95% year
Loan amount Up to 1 coror
Loan tenure up to 25 year
processing fees 0%

नवी लोन ऐप क्या है [ navi app kya hai ]

यह एक मोबाइल से लोन देने वाली एंड्राइड एप्लीकेशन है.
इस ऐप को 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है. और इसे प्ले स्टोर पर 3.5 की रेटिंग मिली है.

यह कंपनी Navi Finserv Private Limited के नाम से NBFC मैं रजिस्टर है और यह आरबीआई के नियमों के आधार पर काम करती हैं. navi app को 2020 में Sachin Bansal द्वारा स्थापित किया गया था जो इसके फाउंडर है.

यह कंपनी पूरी तरह genuine है आप इस पर आसानी से विश्वास कर सकते हैं. navi loan app आपको 1.5 करोड़ तक का लोन और 5 लाख तक का पर्सनल लोन प्रोवाइड करवाती है. इसमें सबसे खास यह है कि इसके द्वारा ली गई लोन की राशि को आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में पा सकते हैं.

navi app se loan kaise le

नवी एप से लोन लेना बहुत ही आसान है. लेकिन आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जो कि हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएं है.

navi app से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

navi app se loan kaise le यह जानने से पहले आपको पता होना चाहिए कि इस ऐप से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है. जो कि निम्नानुसार है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Bank account
  • फोन नंबर, ईमेल आईड

navi app से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता [ navi loan eligibility ]

अगर आप नवी एप से अपने घर बैठे मोबाइल से लोन लेना चाहते हैं तो navi app के नियमों के अनुसार आपके पास निम्न योग्यता का होना जरूरी है.

  • नवी एप्स भारतीय यूजर्स के लिए है. अगर आप भारत के निवासी हो तो आपको यह लोन मिल सकता है.
  • लेकिन एक बात का ध्यान रखें यह एप्स पूरे भारत मैं लोन नहीं देती हैं. आप इस एप्लीकेशन में जाकर चेक कर कर सकते हैं कि यह आपके क्षेत्र में लोन उपलब्ध करवाती है या नहीं, या फिर आप उनके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके बात कर सकते हैं. जिसके नंबर हमने नीचे बताएं
  • यह ऐप्स 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति को ही लोन उपलब्ध करवाता है. इसीलिए लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • लोन लेने वाले व्यक्ति का क्रेडिट इसको अच्छा होना चाहिए. तभी उसे लोन मिल सकता है.

navi app‌ को मोबाइल में इंस्टॉल कैसे करें [ how to install ]

इसे मोबाइल में इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर navi app‌ सर्च करना है.

ध्यान रहे इस एप्स की थीम चेंज हो चुकी है. इसीलिए जब आप इसे प्ले स्टोर पर सर्च करोगे तो सबसे ऊपर जो एप्लीकेशन आएगी वही एक नेवी एप्लीकेशन है. आप उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

अब थोड़ी देर में यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में दिखने लगेगी अब आप इसका यूज कर सकते हैं.

navi app‌ पर लोन के लिए अप्लाई कैसे करें [ navi loan apply in hindi ]

Navi App Se Loan Kese Le

नवी एप से लोन लेने के लिए आप नीचे बताएगा स्टेप को फॉलो करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Setp 1 – नवी एप को डाउनलोड करने के बाद, लोन लेने के लिए उस पर क्लिक करें.

इसके बाद इसकी terms & condition को एक्सेप्ट करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें. अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी उसे Allow करके आगे बढ़े.

Step 2 – अगले स्टेट में आपको अपने मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा. उसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर वेरिफिकेशन करना है.

Step 3 – इस तरह navi Loan app‌ पर आपका अकाउंट बन जाएगा. अब आप नेवी ऐप के होम पेज पर पहुंच जाएंगे.

वहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, पहला home loan, दूसरा personal loan, आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए उस पर क्लिक करना है.

Step 4 – अगले स्टेप मैं आपसे अपनी बेसिक डिटेल्स पूछी जाएगी
जैसे: नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पिन कोड, monthli salary slip जैसी जानकारी पूछी जाएगी.

पूरी जानकारी सही से भरकर सबमिट एप्लीकेशन पर क्लिक करना है.

Step 5 – Form सबमिट करने के बाद 5 मिनट का समय लगेगा एप्लीकेशन प्रोसेस होने में. उसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि आप लोन लेने के लिए eligibil हो या नहीं

यदि आप लोन के लिए अप्रूवल हो जाते है तब आपको आगे की प्रोसेस पूरी करनी है. लेकिन अगर आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जाता है तो आप 90 दिन के बाद फिर से अप्लाई कर सकते हैं.

Step 6 – लोन के लिए अप्रूवल होने के बाद आपको लोन की राशि और मासिक किस्त सेलेक्ट कर लेनी है.

उसके बाद आपको KYC पूरी करनी है, जिसके लिए आपको आधार कार्ड और एक सेल्फी की जरूरत पड़ सकती है.

Step 7 – अब आप जिस भी अकाउंट में लोन की राशि लेना चाहते हैं. उसकी डिटेल्स डालें ध्यान रहे आपका अकाउंट चालू होना चाहिए, तभी लोन की राशि आपके अकाउंट में आएगी.

इस तरह आप कुछ स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Navi Loan App Real Or Fake

बहुत सारे लोगों के मन में सवाल आता होगा की Navi Loan App रियल है या Fake, तो दोस्तों हम आपको बता दें कि यह एप्लीकेशन 100% genuine है. इस पर आप पूरी तरह से विश्वास कर सकते हैं. क्योंकि यह application आरबीआई से रजिस्टर है इसलिए आप इस पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं.

नवी ऐप कस्टमर डीटेल्स [ Contact Details ]

अगर आपको नवी एप लोन में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप उनके कस्टमर केयर से कांटेक्ट करके बात कर सकते हैं.

  • कांटेक्ट नंबर – +91 80108 33333
  • ईमेल आईडी – help@navi.com

FAQ

नवी ऐप नकली है या असली?

नवी ऐप आरबीआई और NBFC से रजिस्टर है, इसीलिए पूरी तरह से असली है.

Navi App से होम लोन कितना मिल सकता है?

इस ऐप से आप 1.5 करोड़ तक का होम लोन ले सकते हैं. जिसे चुकाने के लिए आपको 25 साल तक का समय मिलता है.

नवी लोन कैसे लिया जाता है?

navi app se loan kaise le इसके बारे में पूरी जानकारी हमने आर्टिकल में बताइ है आप उसे जाकर पढ़ सकते हैं.

नवी ऐप का मालिक कौन है?

इस एप्लीकेशन को Sachin Bansal द्वारा स्थापित किया गया है.

नवी ऐप कितने प्रकार का लोन देता है?

यह एप्स दो प्रकार के लोन देती हैं. पर्सनल लोन और हम लोग.

Leave a Comment