Moneytap क्या है, इससे लोन कैसे ले, लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं योग्यता, ब्याज दर [ moneytap kya hai, moneytap loan in hindi,moneytap se loan kaise le, moneytap loan in hindi ]
आज के समय में पैसे की जरूरत हर व्यक्ति को पड़ती है. लिकन कई बार ऐसी परिस्थितिया आ जाती है जब हमारे पास पैसे नहीं होते हैं. तब हम किसी दोस्त या रिश्तेदार से उधार पैसे मांगते हैं तो वे भी कई बार इनकार कर देते है. यह समय हमारे लिए बहुत मुश्किल का समय होता है.
दोस्तों यदि आप ऐसी स्थिति से गूंज रहे हैं जहा पर आपको पैसे की बहुत जादा जरूरत है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम आपके लिए एक ऐसी एप्लीकेशन लेके आए है, जहां से आप 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं.
दोस्तों हम जिस एप्लिकेशन के बारे में बात कर रहें है. उसका नाम moneytap app है. यह एप्लीकेशन भारत के 600 शहरों में लोन उपलब्ध करवाती हैं. यदि आप भी इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक बने रहे हैं.
आज हम आपको moneytap kya hai, moneytap loan in hindi, moneytap review in hindi, moneytap se loan kaise le, लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, योग्यता, इंटरेस्ट रेट आदि की जानकारी बताएंगे.
![Moneytap Kya Hai [ Moneytap Se Loan Kaise Le ] 1 Moneytap Se Loan Kaise Le](https://krikmoney.com/wp-content/uploads/2022/11/ezgif.com-gif-maker-30-1024x576.webp)
moneytap kya hai
moneytap इंस्टेंट लोन देने वाली एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह एप्लिकेशन भारत के 600 से अधिक शहरों मे तुरंत लोन उपलब्ध करवाता है.
इस ऐप्स से आप डिजीटल प्रॉसेस के माध्यम से पेन कार्ड और आधार कार्ड की मदद से कम ब्याज दर में लोन प्राप्त कर सकते हैं.
moneytap को 2015 में स्टार्टअप कंपनी द्वारा लांच किया गया है. भारत में इस एप्स से एक करोड़ से भी ज्यादा users संतुष्ट हैं. और इसे प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली है. जो कि बहुत अच्छी मानी जाती है.
यह एप्लीकेशन NBFC के द्वारा अप्रूवल है और यह आरबीआई के नियमों के आधार पर काम करती है. जिससे हम इस एप्लीकेशन पर पूरी तरह से विश्वास कर सकते हैं.
moneytap loan in hindi
एप का नाम | moneytap |
लोन की राशि | 3 हजार से 5 लाख तक |
समय अवधि | 3 महीने से 3 साल तक |
ब्याज दर | 13% से 36% तक |
moneytap लोन की विशेषताएं [ Properties ]
- यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी. जिसे डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- यह एप्लीकेशन NBFC से रजिस्टर है और आरबीआई के नियमों के आधार पर काम करता है. इसलिए इस एप्लीकेशन से लोन लेना सुरक्षित है.
- यदि आप लोन के लिऐ एलिजिबल होते है तो आपको इंस्टेंट लोन उपलब्ध करवाता है.
- अगर आप moneytap से लिए गए लोन की राशि का उपयोग नहीं करते है तो आपसे कोई भी ब्याज नहीं लिया जाएगा.
- इस एप्लिकेशन से लोन लेने के लिए आपको अधिक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नही होती हैं. इस ऐप्स मे लोन लेने की प्रक्रिया का प्रॉसेस पूरी तरह ऑनलाइन है. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस ऐप का सारा काम अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं.
यह भी पढ़े – money view app से लोन कैसे ले ?
moneytap से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट[ required documents ]
यदि आप money tap से लोन लेना चाहते है तो आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती हैं जो कि इस प्रकार हैं.
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड
- सैलरी स्लिप
- कंपनी का नाम
- Email ID
- सेल्फी फोटो
moneytap लोन के लिऐ एलिजिबल [ moneytap eligibility ]
money tap लोन के लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए.
- जो व्यक्ति लोन लेना चाहता है वह भारत का नागरिक होना चाहिए.
- और उसकी आयु 23 साल या इससे से अधिक होनी चाहिए.
- लोन लेने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आय 30 हजार रुपए प्रतिमाह होनी चाहिए. तभी वह लोन ले पाएगा. यदि लोन लेने वाले व्यक्ति की आय 30 हजार से कम है तो वह इस ऐप से लोन नहीं ले पाएगा.
- लोन लेने वाले व्यक्ति के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए जो कि हमने ऊपर बताए हैं.
moneytap se loan kaise le
moneytap से लोन लेने की प्रक्रिया को हमने निम्न स्टेप में बता रखा है जिसे फॉलो करके आप आसानी से लोन ले सकते हैं.
Step 1 – सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से moneytap एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है.
Step 2 – डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें, आपको साइन अप करने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, फेसबुक, गूगल और मोबाइल नंबर, आप तीनों में से किसी एक को सेलेक्ट करके साइन अप कर सकते हैं.
हम आपको यहां पर मोबाइल से साइन अप करने की प्रोसेस बता रहे हैं.
step 3 – Sing Up करने के लिए अपने मोबाइल नंबर डालें और Terms and Condition को Accept करके गेट ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आप ओटीपी को दर्ज करके continue बटन पर क्लिक करें.
Step 4 – अब आपको अपनी Gmail ID को लिंक करना है. उसके बाद आपको कुछ permission allow करने के लिए कहा जाएगा. आपको उन सभी permission allow कर देना है.
Step 5 – अगले स्टेप में आपसे अपनी पर्सनल डिटेल्स पूछी जाएगी
जैसे नाम, जन्मतिथि, जेंडर, और location डाल कर next option पर क्लिक करें.
Step 6 – अब आपसे बैंक डिटेल्स जिसमे आपकी सैलरी आती है, मासिक आय और salary slip जैसी इंफॉर्मेशन डालने के लिए कहा जाएगा.
Step 7 – अगले स्टेट में money tap se से लोन लेने की एलिजिबिलिटी को चेक करके आपको कुछ बेसिक डिटेल्स fill करनी है.
उसके बाद लोन की राशि और Tenure को सिलेक्ट कर लेना है.
Step 8 – अगले स्टेट में आपको important डॉक्युमेंट अपलोड करके KYC कंप्लीट करना है.
केवाईसी कंप्लीट करने के बाद कुछ ही देर में लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.
इस तरह आप कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके money tap App से लोन ले सकते हो.
moneytap ऐप में लोन सर्विस लोकेशन [ location ]
यह एप्लीकेशन भारत के सभी शहरों में लोन उपलब्ध नहीं करवाती है. इसलिए सबसे पहले आप इसकी सर्विस लोकेशन के बारे में जरूर चेक करें. यह एप्लीकेशन निम्न शहरों में लोन उपलब्ध करवाती है.
बेंगलुरु औरंगाबाद अंबाला आनंद अहमदाबाद भोपाल भुनेश्वर भेरूच, चेन्नई चंडीगढ़, दिल्ली, देहरादून कोयंबटूर फरीदाबाद इरोड ग्रेटर गांधीनगर नोएडा गाजियाबाद गुंटुर
गुड़गांव, इंदौर, कोलकाता, कोल्हापुर, जोधपुर, हैदराबाद गुवाहाटी, हरिद्वार, जयपुर,कोच्ची, मैंगलोर, नवी मुंबई, मोहाली, पंचकुला, मुंबई, मैसूर, लखनऊ, नागपुर, नासिक, नोएडा, पुणे, राजकोट, रायपुर,सलेम, विशाखापत्तनम,सूरत, ठाणे, तिरुपति, त्रिची, वड़ोदरा, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा, इत्यादि शहरों में लोन की सर्विस उपलब्ध करवाता है. यदि आप इन शहरों में रहते हो तभी आप लोन ले पाएंगे.
यह भी पढ़े – rupeek app से लोन कैसे ले ? Full information
moneytap app में कितना लोन मील सकता है. [ moneytap loan amount in hindi ]
यह एप्लीकेशन आपको अपने घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त करने का मोका देती हैं. अगर हम बात करे इसके लोन अमाउंट की तो इसमें आपको 3 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन मील सकता है. आप अपनी जरूरतों के हिसाब से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
moneytap पर्सनल लोन पर ब्याज दर [ interest rate ]
अगर हम moneytap पर्सनल लोन मे लगने वाले ब्याज दर की बात करें तो इसमें आपको 13% से लेकर 36% तक प्रति वर्ष Interest रेट देना पड़ सकता है. यह Interest आपके क्रेडिट स्कोर और अन्य लोन का आकलन करके लगाया जाता है.
यह भी पढ़े – zestmoney app से लोन कैसे ले ?
money tap ऐप में लोन चुकाने की समय अवधि [ period of time ]
यदि आप money tap से लोन लेना चाहते है तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि इस ऐप्स से कितने समय के लिए लोन मिलता हैं. यानी आपको लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है.
money tap में लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 3 साल तक का समय मिलता है इतने समय आप आसानी से लोन चुका सकते है
moneytap कांटेक्ट डिटेल्स [ moneytap customer support ]
यदि आपको इस ऐप में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप इनकी ऑफिशल वेबसाइट [ www.moneytap.com ] पर जाकर संपर्क कर सकते हैं. या फिर आप इन्हें [ hello@moneytap.com ] मेल भी कर सकते हैं.
FAQ
moneytap se कितना लोन मिलता है?
इस ऐप्स से आप 3 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
moneytap app से लोन कितने समय के लिए मिलता हैं?
moneytap में आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से 3 साल तक का समय मिलता हैं.
moneytap ऐप सैफ है या नहीं?
यह ऐप्स NBFC के द्वारा अप्रूवल है और यह आरबीआई के नियमों के आधार पर काम करती है. जिससे हम इस एप्लीकेशन पर पूरी तरह से विश्वास कर सकते हैं.
moneytap ऐप से लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती हैं?
money tap से लोन लेने के लिए आपको पेन कार्ड, आधार कार्ड ,सैलरी स्लिप, कंपनी का नाम, Email ID और एक सेल्फी फोटो की आवश्यकता पड़ सकती है.
Moneytap Se Loanoan Kaise Le?
यदि आप Moneytap ऐप से लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमारे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं वहां पर हमने सारी जानकारी बताई है.