Money View App क्या है [ Money View App Se Loan Kaise Le ]

Money View App क्या है, लोन कैसे लें, आवश्यक दस्तावेज, योग्यता, ब्याज दर, समय अवधि [ money view app se loan kaise le,money view loan details in hindi, document, interested ]

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे इस ब्लॉक में आज हम money view एप्लीकेशन के बारे में बात करने जा रहे है.

money view एक लोन देने वाली एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं. इसकी सबसे खास बातें है की यह एप्लीकेशन भारत के सभी शहरों में लोन उपलब्ध करवाती है. यह एप्लिकेशन NBFC द्वारा अप्रूवल है. इसलिए आप इस एप्लीकेशन पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं.

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि money view app Kya he, money view app se loan kaise le, money view loan details in hindi, document, eligibility, interest rate, जैसी जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे.

आर्टिकल मे आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहते हैं कि यदि आपको हमारे द्वारा बताइए जानकारी [ money view app se loan kaise le ]अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Money View App Se Loan Kaise Le

money view एप्स क्या है

money view इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एक बेहतरीन एप्लीकेशन है. इसके द्वारा आप 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं.

money view app पूरे भारत में 5 हजार लोकेशन पर लोन उपलब्ध करवाती हैं. यह एप्लीकेशन NBFC से रजिस्टर है और आरबीआई के नियमों के आधार पर काम करती हैं. जिससे हमें यह पता चलता है की इस एप्लीकेशन से लोन लेना पूरी तरह सेफ है.

money view को Punit Agrawal और Sanjay Agrawal ने 20 जून 2017 को लांच किया गया था. अभी तक इसको 10 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड कर रखा है और इसे प्ले स्टोर पर 4.2 मिली है.

Money View Loan Details In Hindi

एप का नामmoney view app
लोन की राशि 10 हजार से 5 लाख
समय अवधि3 महीने से 3 साल तक
ब्याज दर 16% से 39% तक
processing फीस 2% से 8% तक
लोन के प्रकार personal loan

Money View ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता [ eligibility ]

यदी आप Money View से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए.

  • लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए.
  • लोन लेने वाला व्यक्ति salaried और self-employed होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 21 साल से अधिक 57 के बिच होनी चाहिए.
  • आवेदक की मासिक आय 13500 से अधिक होनी चाहिए.
  • लोन लेने वाले व्यक्ति का सीविल स्कोर 600 से अधिक होना चाहिए तभी उसको लोन मिल पाएगा.

Money View ऐप के फीचर्स [ Features ]

money view app se loan kaise le यह जानने से पहले आपको इसके फीचर्स के बारे में भी पता होना चाहिए. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.

  • Money View से आप 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • यह ऐप्स पूरे भारत में 5 हजार से भी अधिक शहरों में लोन उपलब्ध करवाती है.
  • अगर आप इस ऐप्स मे लोन लेने के लिए एलिजिबल होते है तो आपको तुरंत लोन मिल जाता हैं.
  • यदी आप Money View ऐप से लोन लेते है तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अपने मोबाइल से ही लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • Money View से लोन लेने के लिए आपको बहुत कम Documents की आवश्यकता होती हैं. यह एप्लिकेशन NBFC से रजिस्टर है, इसलिए आप इस पर पूरी तरह से विश्वास कर सकते हैं.
  • Money View में लोन approval होने के बाद लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है.

यह भी पढ़े – moneytap app से लोन कैसे ले ?

Money View से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट [ document ]

इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक डिटेल्स
  • 3 महिने का बैंक स्टेटमेंट जिसमें उसकी हर महीने की सैलरी आती हो.

money view app se loan kaise le

money view से लोन लेने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को जानने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते हैं. जो कि इस प्रकार हैं.

Step 1 – सबसे पहले money view ऐप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड करें.

थोड़ी देर बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में दिखने लगेगी. अब इसे ओपन करें.

Step 2 – Open करने के बाद यह एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगती है.

आपको परमिशन allow कर देना है. और अपनी भाषा सिलेक्ट करके Get Starte वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 3 – अगले स्टेप में आपको अपनी Gmail ID से अकाउंट बना लेना है.

Step 4 – अब आप money view लोन एप्स के होम पेज पर पहुंच जाएंगे, वहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे. आपको Instant Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 5 – अगले स्टेप मैं आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके गेट ओटीपी पर क्लिक करना है.

अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करके वेरीफाई कर लेना है.

Step 6 – वेरिफिकेशन करने के बाद आपसे अपनी बेसिक डिटेल्स पूछी जाएगी जैसे: नाम, जन्म तारीख, जेंडर, पिन कोड, पैन कार्ड नंबर, इत्यादि जैसी जानकारी fill करना है.

सारी जानकारी सही से भरकर, terms & condition के बॉक्स पर टिक करके Get offers वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 7 – अगले स्टेप में आप से लोन की राशि के बारे में पूछा जाएगा कि आप कितना लोन लेना चाहते हैं.

आप अपनी आवश्यकतानुसार लोन की राशि और EMI को सिलेक्ट करके apply now वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 8 – अब आपको अपनी बैंक डिटेल्स डालनी है, जिसमें आपकी हर महीने की सैलरी आती है.

इसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि आप money view से लोन लेने के लिए एलिजिबल हो या नहीं.

Step 9 – Money View ऐप से लोन लेने के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपको अपने महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट अपलोड कर लेना है.

यह प्रोसेस कंप्लीट करने के कुछ ही देर बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.

इस तरह आप आसान स्टेप को फॉलो करके Money View App से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Money View App लोन लेने के लिए समय अवधि [ period of time ]

यदि आप Money View से लोन प्राप्त करते हैं तो आपको उस लोन को चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 5 साल तक का समय मिलता है.

जिसमें आप आसानी से ब्याज सहित अपनी लोन की राशि चुका सकते हैं. यह समय अवधि आपके लोन की राशि पर भी निर्भर करेगा.

Money View लोन एप पर ब्याज दर [ interest rate ]

अगर हम Money View के इंटरेस्ट रेट की बात करें तो इसमें आपको 16% से 39% तक का इंटरेस्ट रेट चुकाना पड़ सकता है.

यह ब्याज दर आपके लोन राशि, क्रेडिट स्कोर, और अपनी आय पर आधारित होती है. इसलिए जब आप लोन के लिऐ अप्लाई करें तब अपनी लोन की राशि पर लगने वाली ब्याज दर जरूर चेक करें.

यह भी पढ़े – zestmoney app से लोन कैसे ले ? पूरी जानकारी

Money View में कितना लोन मिलता हैं [amount ]

यदि आप इस एप से लोन लेना चाहते हैं तो आपको 10,000 से लेकर ₹500000 तक का लोन मिल सकता है .

लेकिन यह लोन आपकी आए और क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करता है कि आपको कितना लोन दिया जा सकता है.

Money View customer care

यदि आपको Money View App मैं किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप इनके कस्टमर केयर से निम्न तरीकों से संपर्क कर सकते हैं.

  • ईमेल आईडी – [ loans@moneyview.in ]
  • कस्टमर केयर नंबर – [ 080 4569 2002 ]
  • ऑफिसर वेबसाइट – [ moneyview.in ]

निष्कर्ष

हम आपका बहुत बहुत 🙏 धन्यवाद 🙏करना चाहेंगे कि आपने अपना कीमती समय निकाल कर हमारे इस आर्टिकल को पड़ा है.

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने ( money view app se loan kaise le ) के बारे में विस्तार पूर्वक जाना है.

अगर फिर भी आपके मन में money view loan details in hindi से संबंधित कुछ सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. और अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

FAQ

Money View एप्स क्या है?

Money View एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है. जो लोगो को अपने घर बैठे 5 लाख तक का instant personal loan उपलब्ध करवाता है.

Money View ऐप कितना लोन देता है?

यह ऐप्स 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध करवाती है.

Money View ऐप में लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?

यदि आप Money View से लोन लेते हो तो आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से 5 साल तक का समय दिया जाता है.

Money View ऐप का मालिक कोन है?

money view को Punit Agrawal और Sanjay Agrawal ने 20 जून 2017 को लांच किया था.

Money View से संपर्क केसे करें?

यदि आपको इस ऐप में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हैं तो आप इनके कस्टमर केयर नंबर [ 080 4569 2002 ] पर बात कर सकते हैं. या फिर इन्हें [ loans@moneyview.in ] मेल भी कर सकते हैं.

मनी व्यू ऐप से लोन कैसे ले?

यदि आप मनी व्यू एप से लोन लेना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं. वहां पर हमने इसके बारे में सारी जानकारी बताइ हैं.

Leave a Comment