आज इन स्टॉक्स मैं दिखेगा खबरों का असर, बाजार बंद होने के बाद आई खबर

शुक्रवार को बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार में आई इस तेजी में कई सारे स्टॉक ने निवेशकों को जमकर पैसा बना कर दिया है। बाजार बंद होने के बाद कुछ कंपनियों में बड़ी खबर निकलकर आई है जिसका असर आज देखने को मिल सकता है।

Whatsapp Group
Telegram channel

दोस्तों अगर आप इस तेजी के माहौल में खबरों के दम पर असर दिखाने वाले स्टॉक पर दाव लगाना चाहते है तो यहां बताए गए स्टॉक पर नजर रख सकते हैं। जिसमे Hindustan Unilever, Bajaj Healthcare, GAIL, Siemens AG और Lemon Tree Hotels में शामिल है। आइए हम इन स्टॉक में आई बड़ी खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं। लेकिन उससे पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।

Hindustan Unilever में आई बड़ी खबर

कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि उसने Brookfield के साथ ग्रीन एनर्जी के लिए डील की है। जिसके तहत कंपनी का 45MW क्षमता वाला सोलर एनर्जी पार्क लगाने का प्लान है। यह काम राजस्थान में किया जाना है। इस खबर का असर आज Hindustan Unilever के शेयर में देखने को मिल सकता है।

Bajaj Healthcare में आई बड़ी खबर

बजाज हेल्थकेयर ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया की रूपेश निकम CFO और होलटाइम डायरेक्टर ने इस्तीफा दे दिया है। जिसका असर शेयर में देखने को मिल सकता है।

GAIL ने दी बड़ी जानकारी

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने एक रिपोर्ट में बताया कि Gail (India) ने SEPE Marketing & Trading के खिलाफ लंदन कोर्ट में 182 करोड़ डॉलर का क्लेम फाइल किया है। शुक्रवार को Gail (India) Ltd मे 3.34% की तेजी देखने को मिली है।

Siemens AG ने दी बड़ी जाकारी

Siemens AG ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया की वह Siemens India के शेयर खरीदने वाली है। कंपनी ने बताया की वह 2,952.86 प्रति शेयर के भाव पर खरीदेगी।

Lemon Tree Hotels ने दी बड़ी जानकारी

लेमन ट्री होटल ने बताया की उसने कर्नाटक में स्थित हुबली शहर में 65 कमरों का होटल खोला है। जिसका असर शेयर में देखने को मिल सकता है।

दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *