धनी एप से लोन कैसे लें पूरी जानकारी | dhani app se personal loan kaise le

धनी एप क्या है,धनी एप से लोन कैसे लें, आवश्यक, दस्तावेज‍, योग्यता, कस्टमर सपोर्ट [ dhani app se loan kaise le,dhani loan details in hindi, ]

दोस्तो आपने धनी ऐप का नाम तो सुना ही होगा यह दुनिया की सबसे पॉपुलर लोन देने वाली ऐप्स है. जिसके जरिए आप अपने घर बैठे 15 लाख तक का लोन ले सकते हैं.

वैसे तो आज कल मार्केट में बहुत सारी एप्सलिकेशन उपलब्ध है, जो घर बैठे लोन उपलब्ध करवा रही है. उनमें से धनी ऐप भी एक है, यह एप्लिकेशन आपको इंस्टेंट लोन उपलब्ध करवाता है. इसकी सबसे खास बात है कि यह कई तरह के लोन देती है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

दोस्तो क्या आप भी dhani apps से लोन लेना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहे हैं. आज हम इस आर्टिकल में धनी एप्स क्या है,धनी एप्प से लोन कैसे ले इसके बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं.

dhani loan details in hindi में आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहते हैं कि यदि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको (dhani app se loan kaise le) पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी dhani apps से आसानी से लोन प्राप्त कर सके.

dhani app se personal loan kaise le

Dhani app क्या है [ dhani loan details in hindi ]

धनी ऐप एक एंड्राइड डिजिटल एप्लीकेशन है जो लोगों को अपनी जरूरत के हिसाब से लोन उपलब्ध करवाता है. इस एप्स को पहले IndiaBulls के नाम से भी जाना जाता था. लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर Dhani app कर दिया गया है.

इस एप्स को 16 सितंबर 2017 में लांच किया गया, इसको प्ले स्टोर पर 3.9 की रेटिंग मिली है. IndiaBulls Dhani एप्स लोगों को कई तरह के लोन देती हैं जिसके बारे में हम नीचे चर्चा करेंगे.

दोस्तों हम आपको बता दे की यह एक बहुत ही पॉपुलर और ट्रस्टेड एप्लीकेशन है. क्यो की इसके प्रमोटर महेंद्र सिंह धोनी है. जिसे आप सब लोग जानते हैं और Sameer Gehlot इस ऐप्स के मालिक है. इसके अलावा वह इस कंपनी के चेयरमैन और फाउंडर भी है

धनी एप से लोन लेने के लिए योग्यता [ Qualification dhani loan details in hindi ]

dhani app se kaise loan le यह जानने पहले आपके पास कुछ योग्यता का होना जरूरी है जो कि निम्नानुसार है

  • सबसे पहले जो व्यक्ति लोन लेना चाहता है वह भारत का नागरिक होना चाहिए, तभी उसे लोन मिल पाएगा.
  • उसके बाद जो व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई करना चाहता है उसकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक करता के पास एक स्थाई आय का साधन होना चाहिए. यानी कोई जॉब या नौकरी होनी चाहिए जहां से उसे हर महीने सैलरी आती रहे.

धनी एप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज [ required documents ]

इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है.

  • Aadhar card
  • PAN card
  • Bank account
  • salary slip
  • address proof
  • Mobile number, email ID

Dhani app को मोबाइल में इंस्टॉल कैसे करें [ how to install in mobile ]

धनी ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है जिसे हमने कुछ बिंदुओं में बांट रखा है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर Dhani app को सर्च करें.
  • फिर आपके सामने धनी एप दिखने लगेगी उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करें.
  • डाउनलोड होने में वह कुछ समय ले सकता है. थोड़ी देर बाद वह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में दिखने लगेगी.
  • अब आप उस पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना सकते हैं.

Dhani app में अकाउंट बनाने की प्रोसेस [ process ]

  • अकाउंट बनाने के लिए आप धनी ऐप पर क्लिक करें, अब आपके सामने Get Start का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें ओर अपने मोबाइल नबर दर्ज करें.
  • अब आपसे पासवार्ड पूछा जाएगा आप अपने हिसाब से पासवार्ड बना कर next बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किए हैं उस पर ओटीपी अयगा उसे Enter करके sign up बटन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आप Dhani app के होम स्क्रीन पर पहुंच जाएगे इस तरह आपका अकाउंट बन जाएगा.

Dhani app में मिलने वाले लोन के प्रकार [ loan type ]

जैसा की हमने बताया यह एप्स अपने ग्राहकों को कई तरह के लोन उपलब्ध करवता है जैसे:

  • होम लोन
  • पर्सनल लोन
  • बिजनेस लोन
  • मेडिकल लोन
  • एजुकेशन लोन
  • वेडिंग लोन
  • ट्रैवल लोन
  • कार लोन
  • दो पहिया वाहन लोन

इत्यादि जैसे लोन उपलब्ध करवाती है आपको जीस भी तरह का लोन चाहिए आप अपने हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं.

IndiaBulls dhani apps के फीचर [ dhani app details in hindi ]

यह बहुत ही अच्छी लोन देने वाली एप्लिकेशन है. इसके जरिए आप बहुत ही आसानी से कुछ ही मिनिटों मे लोन अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है. आइय जानते है इसके फीचर्स के बारे मैं.

  • यह बहुत ही लाइट एप्लीकेशन है, इसकी साईज सिर्फ 9 MB की है. जिसे आप कुछ ही देर में डाउनलोड कर सकते हैं.
  • यह ऐप्स कई तरह के लोन उपलब्ध करवाती है जिसके बारे मैं हमने उपर बताया है
  • इसकी सबसे खास बात है की इसमें लोन लेने के लिए आपको अधिक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती हैं. सिर्फ आधार कार्ड और पेन कार्ड की मदत से भी आप लोन ले सकते हैं.
  • यह ऐप्स आपको लोन के साथ साथ और भी कई तरह की facility उपलब्ध करवाता है.
  • इस ऐप को युज करना बहुत ही आसान है एसे आसानी से आप अपने मोबाईल में चला सकते है.

dhani app se loan kaise le

इसे ऐप्स से लोन लेना बहुत ही आसान है हमने आवेदन करने की प्रक्रिया को कुछ स्पेट में बाट रखा है. जिसे आप फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं.

Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में dhani apps को ओपन करना है अब आपके सामने तीन चार ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको जिस तरह का लोन चाहिए उस पर क्लिक करें.

Step 2 – लोन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा. पहला salary और दूसरा self employer आप जोभी करते है उस ऑप्शन को सिलेक्ट करें.

Step 3 – अगले स्टेप मे आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स भरनी है. जिसमे आपका नाम, ईमेल आईडी, पिनकोड, पेन कार्ड, आधार कार्ड जैसी डिटेल्ड भरनी है. उसके बाद आपको next पर क्लिक करना है.

Step 4 – अपनी पर्सनल डिटेल्स डालने के बाद आपसे लोन की राशि पूछी जाएगी अब आपको जितना भी लोन चाहिए उसकी राशि डालकर सबमिट करें.

Step 5 – सबमिट करने के बाद आपका फार्म रिव्यु के लिए चला जाएगा. अब आपके फार्म का dhani apps की टीम द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा, सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको मैसेज द्वारा कंफर्म किया जाएगा कि आपका लोन अप्रूवल हुआ है या नहीं.

अगर आपका लोन अप्रूवल होता है तो उसकी जानकारी भी आपको मैसेज द्वारा ही दी जाएगी.

dhani Loan apps की ब्याज दर [ dhani personal loan interest rate ]

यदि आप धनी एप से लोन ले रहे हैं तो आपको इसकी ब्याज दर के बारे में भी पता होना चाहिए. यह एप्स आपको बहुत ही कम ब्याज दर में लोन उपलब्ध करवाती हैं.

IndiaBulls Dhani App के interest rate की बात करें तो इसमें 11.99% प्रति वर्ष और 3% प्रसंस्करण शुल्क लिया जाता हैं. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस पर 18% जीएसटी भी लगता है.

Dhani App से लोन राशि वापिस कैसे चुकाय [ EMI process ]

IndiaBulls Dhani App के द्वारा यदि आपकी लोन राशि अप्रूवल हो जाती है तो आपको EMI के द्वारा हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा चुकाना होता है. यह EMI का ऑप्शन लोन के एप्लीकेशन फॉर्म में ही आपसे सिलेक्ट करवाया जाता है. इसी के द्वारा हर महीने आपके बैंक से पैसे काटे जाते हैं.

IndiaBulls Dhani App का लोन चुकाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इस ऐप में रजिस्टर फॉर्म में आपसे bank details पूछी जाती है और डिजिटल सिग्नेचर कराजाता है. जिससे आपके बैंक अकाउंट से हर महीने ऑटोमेटिक किस्त कट जाती है.

IndiaBulls Dhani App कस्टमर सपोर्ट

यदि आपको इस ऐप में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप उनके कस्टमर केयर नंबर 01246165722 पर कॉल करके बात कर सकते हैं.

इसके अलावा आप उनको support@dhani.com पर मेल भी कर सकते हैं.

FAQ

धनी लोन का मालिक कौन है?

IndiaBulls Dhani app के मालिक
Sameer Gehlot है.

धनी लोन ऐप से संपर्क केसे करें?

यदि आपको इस ऐप में किसी भी तरह की समस्या आती हैं तो आप उनके कस्टमर केयर नंबर 01246165722 पर कॉल कर सकते हैं.

Dhani app में कितना लोन मिलता हैं?

IndiaBulls Dhani app से आप 15 लाख तक का लोन ले सकते है.

Dhani app में लोन के लिए अप्लाई केसे करें?

इसके लिए आपको हमारे आर्टिकल को पड़ना होगा वहा पर इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया है.

धनी ऐप से लोन कोन कोन ले सकता है?

Dhani app से लोन लेने के लिए पहले आप भारत के नागरिक होने चाइए, और उसके बाद आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड और पेन कार्ड भी होना चाहिए, तभी आप लोन के पायगे.

Leave a Comment