नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे इस लेख में, जैसा की आप सब को पता है बाजार में अभी तिमाही नतीजे का दौर चल रहा है, ऐसे में शेयर बाजार में लिस्ट कंपनियां अपने Q2 रिजल्ट जारी करने में जुटी है। बताना चाहेंगे 4 नवंबर को सीमेंट सेक्टर की एक कंपनी ने दमदार नतीजे जारी किए है। जिसका असर सोमवार इस स्टॉक में दिख सकता है। कंपनी का मुनाफा 62% बड़ा है।
जी हां हम J K Cement Ltd के बारे में बात कर रहे है। शुक्रवार को यह 1.19% की तेजी के साथ 3150 रुपए पर बंद हुआ है। आइए हम इसके नतीजे पर एक नजर डालते है।
आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
कैसे रहे नतीजे
J K Cemen ने 4 नवंबर को 2023 के Q2 रिजल्ट जारी किय है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 62.18% बड़ा है, जो अब 178.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया की एक साल पहले इसी तिमाही में नेट प्रॉफिट 110.04 करोड़ रुपये पर था। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही मे ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 23.23 प्रतिशत बढ़कर 2752.77 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले सामान तिमाही में यह 2,233.84 करोड़ रुपये था।
इसके अलावा कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 21.08 प्रतिशत बढ़कर 2,537.89 करोड़ रुपये रहा है। जबकि जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल आय 23.66 फीसदी बढ़कर 2,782.10 करोड़ रुपये रहीं।
क्या हाल है शेयर
J K Cemen शेयर के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका प्रदर्शन लगभग फ्लैट रहा है। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने सिर्फ 5% की तेजी दिखाइ। वहीं पिछ्ले एक साल में यह 12.45% बड़ा है।
बताना चाहेंगे J K Cemen ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को जबरदस्त पैसा बना कर दिया है। आज से 10 साल पहले यह करीब 190 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था। लेकिन आज इसकी वैल्यू 3150 रुपए हो चुकी है। नवंबर 2013 से अब तक जेके सीमेंट के शेयर ने 1557% के तगड़े रिटर्न दिए है।
J K Cement के शेयर ने 52 सप्ताह में 3,476.40 रुपए का हाई लगाया है वह इसके 52 सप्ताह का लो 2,540 रुपए है।
नोट: दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇
- इलेक्ट्रॉनिक वायर वाली कंपनी ने दिया 31000 प्रतिशत का रिटर्न, 1 लाख को बनाए 3 करोड़
- कंपनी को मिला ₹406 करोड़ का प्रोजेक्ट, लगा 10% का अपर सर्किट, एक महीने में इनवेस्टर का पैसा हुआ डबल
- Zomato पर आय बड़े टारगेट, एक्सपर्ट लगातार दे रहे हैं खरीदारी की राय, अभी मौका है चूकना मत
- अंबानी का यह स्टॉक ₹40 के भाव पर मिल रहा है, जल्दी उठा लो दोबारा नहीं मिलेगा मौका
- छोटा पैक बड़ा धमाका, इस PSU स्टॉक में होगी तगड़ी कमाई, 1 साल में तीन गुना किया पैसा
- Dividend से बंपर कमाई का मौका, दीवाली से पहले कंपनी दे रही है 300% का तगड़ा डिविडेंड, जाने क्या है रिकॉर्ड डेट
- पेनी स्टॉक से बाना मल्टीबैगर रॉकेट, 50 हजार के निवेश से इन्वेस्टर को बना दिया करोड़पति, चेक करें रिटर्न
मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।