नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख मे हम जानेंगे की सीसी लोन किसे कहते हैं, CC Loan In Hindi, CC Loan Kese Le, CC अकाउंट क्या है, यह लोन किसे मिलता है सब कुछ विस्तारपूर्वक जानेंगे.
दोस्तों अगर आप एक व्यापारी है या खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं, तो CC लोन आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित हो सकता है. CC लोन को कैश क्रेडिट लोन भी कहते हैं.
यह लोन छोटी कंपनियों या व्यवसाय को उनकी कार्यशील पूंजी की आवश्यकता अनुसार दिया जाता है.
आइए विस्तारपूर्वक जानते हैं, CC ( कैश क्रेडिट ) लोन कैसे लें? और इसे लेने के लिए हमें कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी.

कैश क्रेडिट लोन क्या है [ Cc Loan In Hindi ]
कैश क्रेडिट लोन एक प्रकार का वर्किंग कैपिटल लोन है, जो छोटे व्यवसाय को चलाने के लिए दिया जाता है. यह पूरी तरह सिक्योर्ड लोन है, यह ऋण स्टॉक या रसीद को गिरवी रख कर लिया जाता है. CC लोन आपको सिर्फ 12 महीने की समय अवधि के लिए ही मिलता है.
कैश क्रेडिट लोन कार्यशील पूंजी की कमी को पूरा करने के लिऐ दिया जाता है. यह ऋण आप तभी प्राप्त कर सकते है जब आप कोई वस्तु गिरवी रखते हैं. जैसे अचल संपत्ति, स्टॉक, कच्चा माल, तैयार माल या फिर कोई उपकरण भी हो सकता है.
Cc ( कैश क्रेडिट) लोन की विशेषताएं
- कैश क्रेडिट लोन सिक्योर्ड लोन है, जिसे प्राप्त करने के लिए आपको कुछ ना कुछ वस्तु गिरवी रखनी पड़ेगी
- कैश क्रेडिट लोन सिर्फ 12 महीने की समय अवधि के लिए दिया जाता है
- कैश क्रेडिट का उपयोग आप अपने बिजनेस की आवश्यकता की पूर्ति के लिए कर सकते हैं
- इस तरह के लोन में बैंक द्वारा ब्याज निकाले गए पैसे पर ही लगाया जाएगा, ना की मंजूर की गई पूरी राशि पर
- कैश क्रेडिट लोन मासिक, तिमाही या अर्ध-वार्षिक भुगतान के रूप में चुकाया जा सकता है
- व्यक्तिगत उधारकर्ता भी अपने FD के बदले कैश क्रेडिट लोन का लाभ उठा सकते हैं
- Cc लोन मे लगाए गए ब्याज पर टैक्स में कटौती का लाभ मिलता है
- स्वीकृत किए गए लोन से आप कितनी भी बार पैसा निकाल सकते हैंं
इन्हे भी देखे
- पुरानी बाइक पर लोन कैसे लें ?
- घर बैठे श्रमिक कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें?
- आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट, तो ऐसे करें अप्लाई
- 2023 में पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
सीसी लोन का लाभ कोन उठा सकता है
कैश क्रेडिट लोन का लाभ निम्न व्यक्ति उठा सकते हैं, जिसकी सूची इस प्रकार है.
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
- मैन्युफैक्चर
- सर्विस सेक्टर में लगे व्यक्ति
- पार्टनरशिप फर्म
- व्यवसाय मालिक
- पब्लिक लिमिटेड कंपनी
- सहकारी समितियां
- एकमात्र स्वामित्व
क्रेडिट लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप कैश क्रेडिट लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है. जो की इस प्रकार है.
- आवेदन फार्म
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बिजनेस प्लान
- GST रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- वैध ट्रेड लाइसेंस
- पेश की जाने वाली सिक्योरिटी /गारंटी की जानकारी
- MOA मेमोरेंडम ऑफ आर्टिकल और पार्टनरशिप डीड
- ID Proof : आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड
- Address Proof : इलेक्ट्रिसिटी बिल, टेलिफोन बिल, राशन कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
- Income Proof : 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और पिछले 3 वर्षों का वित्तीय दस्तावेज़
- Business Proof : इन-कॉर्पोरेशन और सेल्स टैक्स रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, रेंट एग्रीमेंट
- Business Address Proof : प्रॉपर्टी के कागजात, हाउस टैक्स डॉक्यूमेंट, मालिकाना प्रमाण, इलेक्ट्रिसिटी बिल
कैश क्रेडिट लोन की प्रक्रिया
सबसे पहला कदम यह है कि बैंक किसी व्यवसाय के लिए सीमित लोन राशि की मंजूरी देता है. और फिर व्यवसाय के मालिक उस सीमित सारी में से अपनी आवश्यकतानुसार पैसे निकाल सकता है.
लेकिन बैंक द्वारा तय की जाने वाली स्वीकृत राशि बिजनेस की वर्तमान स्थिति पर निर्भर करती है. जैसे कि व्यवसाय की संपत्ति, उस पर वर्तमान में कितना बकाया है, आवेदक का क्रेडिट स्कोर इन सभी चीजों को देख कर बैंक एक निश्चित राशि तय करती है.
कैश क्रेडिट लोन की ब्याज दर ( Cc Loan Interest Rate In Hindi )
अगर हम कैश क्रेडिट लोन में ब्याज दर की बात करें तो यह विभिन्न बैंकों में अलग अलग हो सकती हैं. और यह ब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है. इसीलिए आपको इसका पता अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर ही लगाना होगा.
कैश क्रेडिट लोन देने वाली बैंक
हालांकि वर्तमान समय में कई बैंक और संस्थाएं इस प्रकार का लोन प्रदान कर रही हैं. लेकिन यहां पर हम आपको कुछ बैंकों के नाम बता रहे हैं जिससे आप सीसी लोन ले सकते हैं.
- HDFC Bank
- Axis Bank
- ICICI Bank
- Punjab National Bank
- Bank of Baroda
- Kotak Mahindra Bank
- IDBI Bank
- RBL Bank
- Yes Bank
- IDFC First Bank
- RBL Bank
Note : अगर मार्केट की गतिविधियों के कारण व्यवसाय का प्रदर्शन कम हो जाता है तो कैश क्रेडिट लोन प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है. लेकिन अगर व्यवसाय अच्छा चल रहा है तो बैंक या वित्तीय संस्था कैश क्रेडिट को मंजुरी दे देती, क्यो की इसकी भुगतान छमता बड़ जाती है.
कैश क्रेडिट (Cc) लोन के लाभ
- इस लोन के लिए कोई सिविल स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है.
- सीसी लोन मे उपयोग की गई राशि पर ही ब्याज लगता है.
- यह लोन पूरी तरह सिक्योर्ड होता है, क्योंकि यह लोग प्राप्त करने के लिए आपको कुछ ना कुछ वस्तु गिरवी रखने की जरूरत होती है.
- स्वीकृत की गई ऋण की राशि में से आप जितनी बार चाहे उतनी बार पैसा निकाल सकते हैं.
कैश क्रेडिट लोन के नुकसान
- इस लोन में आपको अधिक ब्याज देना पड़ सकता है.
- यह लोन केवल आपको 12 महीने की समय अवधि के लिए ही दीया जाता है.
- कैश क्रेडिट लोन केवल वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है.
- नई कंपनी या व्यवसाय को यह लोन प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है.
निष्कर्ष
यहां पर हमनें Cc Loan In Hindi के बारे विस्तारपूर्वक जाना की कैश क्रेडिट लोन क्या है, Cc लोन कैसे लें, यह लोन कोन ले सकता है, आवश्यक डॉक्यूमेंट, लाभ, नुकसान आदि.
आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल Cc Loan In Hindi पसंद आया होगा. अगर फिर भी आपके मन में कैश क्रेडिट लोन से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
FAQ
कैश क्रेडिट लोन क्या है?
कैश क्रेडिट लोन एक क्रेडिट लिमिट हैं. जो बैंक के द्वारा व्यवसाय की जरूरतों को पूरा करने या उसको आगे बढ़ाने के लिए दिया जाता है.
सीसी लोन किसे कहते हैं?
सीसी लोन को ही कैश क्रेडिट लोन को कहते हैं. जो बैंक द्वारा किसी कंपनी या व्यवसाय को उसकी कार्यशील पूंजी की आवश्यकता अनुसार दिया जाता है.
क्या कैश क्रेडिट ऋण सिक्योर्ड लोन है?
जी हां कैश क्रेडिट लोन पूरी तरह सिक्योर्ड लोन है. इसे प्राप्त करने के लिए आपको कुछ ना कुछ वस्तु गिरवी रखने की जरूरत होती है.
कैश क्रेडिट लोन कितने समय के लिए दिया जाता है?
कैश क्रेडिट लोन आपको सिर्फ 12 महीने की समय अवधि के लिए दिया जाता है.