बडी लोन ऐप्स क्या है, इससे लोन कैसे ले, [ Buddy Loan Se Loan Kaise Le, buddy loan details in hindi, what is buddy loan, eligibility, interest rate ]
हाय गाइस स्वागत है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Buddy loan app se loan kaise le दोस्तों यह एक ऐसी ऐप है. जिसके जरिए आप बहुत ही आसानी से अपने घर बैठे मोबाइल से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
दोस्तों यदि आपको पैसे की जरूरत है तो आप Buddy app से लोन ले सकते हैं. यह एक बहुत ही ट्रस्टेड एवं जैनवन एप्लीकेशन है. इसके जरिए आप लोन प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप Buddy loan app से तुरंत लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल ( buddy loan details in hindi) को पूरा जरूर पढ़ें. हमने इसमें स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताइ है जिससे आप बहुत आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
दोस्तों (buddy loan details in hindi) में आगे बढ़ने से पहले हम आपसे एक निवेदन करना चाहेंगे कि यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. ताकि किसी को भी पैसे की जरूरत हो तो वह आसानी से घर बैठे लोन प्राप्त कर सकें.

क्या है Buddy loan app [ what is buddy loan ]
Buddy loan app एक ऐसा एप्लीकेशन है, जो लोगों को अपनी जरूरत के हिसाब से लोन उपलब्ध करवाता है. यह एप्स पैन कार्ड और आधार कार्ड के द्वारा लोन उपलब्ध कराता है. इसे अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं,और इसको प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली है.
Buddy loan app एक ट्रस्टेड एप्लीकेशन है, जो RBI और NBFC द्वारा रजिस्टर हैं. इसका मतलब इस एप्लीकेशन पर पूरी तरह से विश्वास किया जा सकता है.
Buddy app लोन के साथ-साथ और भी कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाती हैं. जैसे नौकरी ढूंढना, नौकरी देना, अन्य ऑफर जैसी सुविधा उपलब्ध करवाता है. इस ऐप्स की सबसे खास बात है कि यह अपने यूजर को Refer & Earn की सुविधा भी देती हैं. ताकि इसके ग्राहक Buddy loan app को रेफर कर के भी पैसे कमा सकें.
Buddy ऐप्स से लोन कैसे ले [ buddy loan process ]
दोस्तों बड़ी ऐप से लोन लेना बहुत ही आसान है. लेकिन आपको कुछ प्रोसेस फॉलो करनी होगी जो हमने इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताइ है. इसीलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
Buddy App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज [ required documents ]
इस ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना आवश्यक है, तभी आप इस ऐप से लोन ले सकते हैं. जैसे:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक डिटेल्स
Buddy loan ऐप्स से लोन लेने के लिए योग्यता [ buddy loan eligibility ]
इस ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ पात्रता का होना जरूरी है. तभी आपको लोन मिल सकता है.
- सबसे पहले लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए.
- लोन प्राप्त करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- लोन लेने वाले व्यक्ति के पास हर महीने एक स्थिर आय का साधन होना चाहिए. यानी उसके पास एक स्थिर नौकरी या जॉब होनी चाहिए, जहां से हर महीने उसे सैलरी प्राप्त हो.
- इसके अलावा लोन लेने वाले व्यक्ति का सिविल इसको भी अच्छा होना चाहिए.
लोन के लिए अप्लाई कैसे करें [ How to apply for loan ]
अप्लाई करने की प्रोसेस बताने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहते हैं कि इस स्टेप को आप ध्यान से पढ़े तभी आप लोन प्राप्त कर पाएंगे.
Buddy loan ऐप्स डिजिटल प्लेटफॉर्म है. इसीलिए इसके लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया सारी मोबाइल से ही होगी. जिसे हमने कुछ step में बाट रखा है.

step 1 – सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर Buddy loan app इंस्टॉल करें.
step 2 – उसके बाद आपसे लोन की राशि और समय पूछा जाएगा कि आप कितने टाइम के लिए लोन लेना चाहते हैं. आपको अपनी जरूरत के हिसाब से निश्चित समय अवधि डालकर आगे बढ़ना है.
step 3 – अब आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर साइन अप करना है और फिर ओटीपी डालना है. ओटीपी डालने के बाद आपसे एप्लीकेशन डिटेल पूछेगा. जैसे company name, monthly income डाल कर आगे बढ़ना है.
step 4 – अब आपको बैंक डिटेल्स भरनी है जिसमें आपकी सैलरी आती है.उसके बाद आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी भरना है.
step 5 – अब आपसे अपनी पर्सनल डिटेल्स पूछी जाएगी जिसे आप सही से भरके continue पर क्लिक करें.
Step 6 – अगले स्टेप मे आपको EMI प्लान चुनने को कहा जाएगा. यानी आप किस तरह लोन को चूकाओगे. समस्त विवरण भरने के बाद एप्लीकेशन को सबमिट करें.
step 7 – इस तरह अप्लाई करने की प्रोसेस पूरी हो जाएगी. अगर आप लोन के लिए एलिजीबल है तो आपके पास कंपनी की तरफ से कॉल आयगा. और वहा पर आपको सारी जानकारी बतानी होगी.
लोन अप्रूवल होने के बाद आपके बैंक में लोन की राशि ट्रासफर कर दी जाएगी.
Buddy loan app में लगने वाला ब्याज [ buddy loan interest rate ]
किसी भी बैंक या एप से लोन लेने से पहले हमें उसके इंटरेस्ट रेट का पता जरूर होना चाहिए. क्योंकि कई बार ऐसा होता है की हम लोग तो ले लेते हैं लेकिन हमें उनके ब्याज दरें के बारे में पता नहीं होता है. जिसके कारण हमारा बहुत सारा पैसा कट जाता है. इसीलिए Buddy एप्स से लोन लेने से पहले उसकी ब्याज दरें के बारे में पता होना चाहिए.
आपको बता दें की Buddy loan app से लोन लेने पर आपको 11.99% से लेकर 30% तक का वार्षिक ब्याज देना पड़ सकता है. इसके अलावा 2% लोन राशि पर प्रोसेसिंग फीस और कुछ अन्य चार्ज भी देने पड़ सकते है.
Buddy App से मिलने वाली लोन की राशि [ loan amount ]
यह एक ऐसा अप्लीशन है जो आपको अपने मोबाइल से घर बैठे बहुत अच्छा लोंन दे रहा है. अगर हम बात करे buddy loan app से कितना लोन मिल सकता है तो इसमें आपको घर बैठे 10 हजार से 15 लाख तक का लोन मिल सकता है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं.
Buddy App के लोन को चुकाने को समय [ time to pay ]
इस ऐप में आपको लोन चुकाने के लिए अधिकतम समय मिल सकता है. यदि हम बात करें इसकी समय अवधि की तो इसमें आपको लोन चुकाने के लिए 6 महीने से लेकर 5 साल तक का समय मिलता है. इतने समय में आप आसानी से लोन चुका सकते हैं.
Buddy App से लोन लेने के फायदे
इस ऐप से लोन लेने के कई सारे फायदे जिसे हमने एक एक करके नीचे बताए.
- इस एप्स का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसके जरिए आप अपने घर बैठे मोबाइल से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- यह एप्लीकेशन आरबीआई से रजिस्टर है. जिससे इस पर पूरी तरह विश्वास किया जा सकता है.
- यह एप्स आपको कम दस्तावेजों के साथ भी तुरंत लोन पर उपलब्ध करवा रही है.
- Buddy App मैं आपको लोन चुकाने के लिए 5 साल तक का समय मिल सकता है.
- Buddy App अपने यूजर्स को Refer & Earn का फीचर भी देती है. ताकि वह इसे शेयर करके कुछ स्ट्रा पैसे कमा सकें.
- यह एप्स अपने ग्राहकों को बिना किसी पेपर वर्क के लोन उपलब्ध करवा रही है.
- यह ऐप्स लोन देने के साथ साथ और भी कई सारी सुविधाएं देती हैं.
FAQ
Buddy Loan क्या है?
Buddy Loan एंड्राइड एप्लीकेशन है जो अपने ग्राहकों को न्यूनतम दस्तावेजों के साथ अपने घर बैठे मोबाइल से लोन उपलब्ध करवाता है.
बडी लोन असली है या नकली?
यह ऐप्स RBI और NBFC के द्वारा रजिस्टर है, इसलिए यह एक भरोसेमंद लोन देने वाली एप्लीकेशन है.
Buddy लोन कैसे लें?
इस ऐप से लोन लेने की पुरी प्रक्रिया हमने आर्टिकल में बताई है आप उसे जाकर पड़ सकते है.
Buddy Loan ऐप से कितना लोन मिल सकता है?
इस ऐप्स से आप 10 हजार से लेकर 15 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
Buddy app से लोन कोन कोन ले सकते है?
इस ऐप्स से भारत के वह नागरिक ले सकते हैं जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है. इसके अलावा उसके पास एक स्थिर आय का साधन होना चाहिए.
Buddy App मैं लोन अप्रूवल होने में कितना समय लग सकता है?
Buddy App ऐप में लोन अप्रूवल होने में 12 घंटे से लेकर 72 घंटे का समय लग सकता है.