नमस्कार दोस्तों स्वागत आप सभी का एक बार फिर से हमारे इस ब्लॉग में आज का हमारा टॉपिक है, बैंक ऑफ बड़ौदा से 50,000 का लोन कैसे मिलेगा.
अक्सर लोग अस्थाई लोन के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन बार-बार उनके एप्लीकेशन फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को आसान प्रक्रिया के साथ 50000 तक का लोन उपलब्ध करवाता है.
दोस्तो अगर आप भी तुरंत 50000 तक का लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे साथ अंत तक बने रहे. आज के इस लेख में हम जानेंगे की बैंक ऑफ बड़ौदा से 50,000 का लोन कैसे मिलेगा. लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी, आवेदन कैसे करें सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बताएंगे.

बैंक ऑफ बड़ौदा 50 हजार का पर्सनल लोन क्या है
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिया जाने वाला लोन असुरक्षित ऋण है. यानी आपको 50 हजार का लोन लेने के लिए कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी. आप बिना कुछ गिरवी रखे अपने सिबिल स्कोर की सहायता से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
यह लोन आप अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने या फिर अपना छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए भी ले सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा से 50,000 का लोन कैसे मिलेगा?
बैंक ऑफ बड़ौदा से 50000 तक का लोन लेना बहुत ही आसान है, इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
हम आपको बता देना चाहते है की ₹50 हजार तक का लोन आपको दो तरीके से मिल सकता है.
- पहला पर्सनल लोन के रूप में
- दूसरा मुद्रा लोन के रूप में
अगर कोई व्यक्ति अपना खुद का छोटा बिजनेस शुरू करना चाहता है, तो वह बिना कुछ गिरवी रखे 50 हजार तक का लोन प्राप्त कर सकता है, या फिर चाहे तो वह पर्सनल लोन के रूप में भी प्राप्त कर सकता है.
आइये विस्तार पूर्वक जानते है, बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत होती है और कैसे अप्लाई करना होगा.
इन्हें भी देखें
- यूनियन बैंक मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
- स्वयं सहायता समूह में लोन कैसे मिलता है
- 10 से 15000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?
Bank of Baroda पर्सनल लोन के लिए आवश्यक पात्रता
किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ पात्रता का होना जरूरी है, जो कि निम्नानुसार है.
- आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- उसके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- आवेदक का सिविल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए.
- स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए कम से कम 1 वर्ष के लिए स्थिर व्यवसाय होना चाहिए.
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारियों के लिए कम से कम 1 वर्ष के लिए सेवा सहित होना चाहिए.
- स्टाफ के सदस्य और पीआईओ/ एनआरआई इस लोन के लिए पात्र नहीं हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
आवेदक के पास पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए निम्न दस्तावेज होना जरूरी है.
- भरा हुआ आवेदन फार्म
- ID Proof [ आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस ]
- Address Proof [ ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, पहचान पत्र, पासपोर्ट, पहचान पत्र ]
- पासपोर्ट साइज फोटो
स्व नियोजन व्यक्ति के लिए
- व्यवसाय प्रमाण पत्र
- पिछले 1 वर्षों की बैलेंस शीट
- 1 वर्ष का आईडी रिटर्न्स
- आईटीआर में घोषित आय के लिए आईटी वैल्यूएशन/टीडीएस सर्टिफिकेट
वेतनभोगी व्यक्ती के लिए
- पिछले 3 महिने की सैलरी स्लिप
- 6 महीने के Bank खाते का विवरण
बैंक ऑफ बड़ौदा में 50 हजार लोन के लिए आवेदन कैसे करें.
- लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद होमपेज पर आपको लोन मेनू दिखाई देगा जिसमें आपको पर्सनल लोन वाला ऑप्शन मिलेगा.
- पर्सनल लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Apply Now वाला बटन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा, उस पेज पर नीचे की तरफ Proceed का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है.
- अगले स्टेप मे आपको अपने मोबाइल से वेरीफिकेशन कर लेना है.
- वेरिफिकेशन करने के बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स लोन से संबंधित जानकारी भरना है.
- उसके बाद आपसे कुछ डॉक्युमेंट अपलोड करने को कहा जाएगा. उन्हें अपलोड करके Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इस तरह आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते है तो आपसे बैंक के अधिकारी संपर्क करेंगे.
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की विशेषताएं
- किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में इस लोन को लेकर इसका लाभ उठा सकते हैं.
- चैक या नगदी के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.
- इस बैंक में लोन चुकाने के लिए 72 महिने से 84 महीने का समय मील सकता हैं. इसमें आपको क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी मिल सकती है.
- इस बैंक से अधिकतम 20 लाख तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है.
- इस लोन को प्राप्त करने के बाद आपको 10.25% से 17.60 तक का सालाना ब्याज चुकाना पड़ता हैं.
- ऋण की रासी पर 1.00% से 2.00% तक प्रोसेसिंग फीस + GST भी देना पड़ सकता हैं.
- इस बैंक में अतिदेय राशि पर 2% की दर से दंडात्मक ब्याज भी लगाया जा सकता हैं.
- यह लोन आपको आसान प्रक्रिया के साथ मील जाता है.
- इस लोन के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हमने उपर बताई है.
बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 हजार का मुद्रा लोन कैसे ले?
अगर कोई व्यक्ति खुद का छोटा रोजगार शुरू करना चाहता है, तो वह बिना कुछ गिरवी रखे मुद्रा लोन के तहत 50 हजार का ऋण प्राप्त कर सकता है.
मुद्रा लोन प्रधानमंत्री योजना के तहत सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है. जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू करने या पूराने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए 50 हजार से 10 लाख तक का ऋण ले सकता है. यह ऋण वाणिज्यिक बैंकों, सहकारी समितियों, छोटे वित्त बैंकों, आरआरबी, एमएफआई, छोटे बैंकों और कई ऑनलाइन पोर्टलों द्वारा प्रदान किए जाते हैं.
मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत तीन प्रकार के लोन दिए जाते है
- शिशु लोन : जो व्यक्ति सिर्फ 50 हजार तक का लोन लेना चाहता है वह शिशु लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
- किशोर ऋण: जो लोग 50 हजार से 5 लाख तक का लोन लेना चाहते हैं. वह किशोर ऋण के तहत आवेदन कर सकते हैं.
- तरुण लोन: यह लोन डॉक्टर, उद्योगपति जैसे बड़े-बड़े लोगों को दिया जाता है. इसके अंतर्गत वह आवेदन कर सकता है जो 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन लेना चाहता है.
निष्कर्ष
बैंक ऑफ बड़ौदा से 50,000 का लोन कैसे मिलेगा से संबंधित सारी जानकारी हमने यहां पर बताइ है. अगर फिर आपके मन मे लोन से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी. यदि हां तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. ताकि वह भी अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए 50000 तक का लोन प्राप्त कर सकें.
FAQ
बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने के लिए क्या क्या लगेगा?
बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक डीटेल्स, सैलरी स्लिप, आय प्रमाण पत्र, इत्यादि जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है.
बैंक ऑफ बड़ौदा कितना लोन दे सकती है?
यह बैंक पर्सनल लोन के रूप में आपको 50000 से लेकर 20 लाख तक का ऋण दे सकती हैं. लेकिन अगर आप मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो आप 50 हजार से 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
अगर आप पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसकी प्रक्रिया हमने आर्टिकल में बताइए है. आप उसे जाकर पढ़ सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा में 50000 के ऋण के लिए क्या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं?
जी हां आप इस बैंक में 50000 तक का लोन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसकी सारी प्रक्रिया हमने आर्टिकल में बताइ है, अधिक जानकारी के लिए आप उसे पढ़ सकते हैं.