यह सरकारी कंपनी अपने निवेशकों को ₹30 का तगड़ा डिविडेंड देने जा रही है। बता दे की पिछले साल कंपनी ने ₹20 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया है।

कुशी की बात तो यह है की कंपनी तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली है, इसी के साथ ही ₹30 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड और बोनस शेयर की घोषणा भी कर सकती है। जिसके चलते कंपनी के शहर में काफी अच्छे तेजी देखने को मिल है।
जानिए क्या है डिविडेंड देने वाली कंपनी का नाम, इस पर एक्सपर्ट की राय, टारगेट प्राइस आदि के बारे में।
नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।
30₹ का तगड़ा डिविडेंड देने वाली कंपनी का नाम
जी हां दोस्तों आज हम जिस सरकारी कंपनी के बारे में बात कर रहे है उसका नाम है Coal India LTD
Top 10 Best Cricket Academies in Maharashtra | A Comprehensive Guide
ब्रोकरेज हाउस Nuvama के अनुसार कंपनी आने वाले कुछ महीनों में ₹30 पर शेयर के हिसाब से तगड़ा डिविडेंड दे सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यह कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड हो सकता है। पिछ्ले साल कोल इंडिया ने अपने योग्य इनवेस्टर को ₹20 का डिविडेंड दिया था
बताया जा रहा है की इस बार कंपनी का मकसद डिविडेंड के माध्यम से 19500 करोड़ से 20,000 करोड़ रुपये का फ्री कैश फ्लो इकठ्ठा करने का है।
11 दिन में पैसे किए डबल, कचोलिया जी ने खरीद डाले 6 लाख से ज्यादा शेयर, निवेशक हुए मालामाल
कंपनी के शेयर का हाल
Coal India का शेयर मंगलवार को सुबह बीएसई पर 287.70 रुपए पर खुला था, लेकिन देखते ही देखते इस स्टॉक ने 303.95 रु का हाई लगा दिया। बता दें कि यह कंपनी के 52 सप्ताह का हाई है।
Coal India शेयर के 52 सप्ताह का लो प्राइस 207.60 रुपए है। मंगलवार इस स्टॉक में 5% की तेजी देखने को मिली। जबकी पिछ्ले 6 महीनो मे Coal India के शेयर में 35.21% की ताजी आई है।
क्या है एक्सपर्ट की राय
ब्रोकरेज हाउस के अनुसार Coal India Ltd में आने वाले कुछ महीनों में काफी अच्छी रैली देखने को मिल सकती है। जिसके चलते इन्वेस्टर इस कंपनी के शेयर पर अभी से टूट पड़े हैं।
बताया जा रहा है कि अगर कंपनी ₹30 रुपए का डिविडेंड देती है तो इस स्टॉक में 389 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है।
Coal India Ltd Share Details
Metric | Value |
---|---|
Current Price | ₹ 302.40 |
High / Low | ₹ 303.90 / ₹ 207.60 |
Mkt Cap. | ₹ 1.87 Cr. |
Stock PE (TTM) | 6.49 |
ROCE | 29.53% |
ROE | 56.03% |
Book Value | ₹ 93 |
Promoter holding | 63.13% |
Face Value | ₹ 10.00 |
Dividend Yield | 8.43% |
नोट : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न ल भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।