जोमैटो के शेयर ने 6 महीनों में पैसा किया डबल, एक्सपर्ट की राय शेयर में आ सकती है धमाकेदार तेजी , जानिए क्या हैं टारगेट

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारे इस ब्लॉग में आज हम जोमैटो के शेयर के बारे में बात करने वाले है।

Whatsapp Group
Telegram channel
ezgif.com gif maker 2 1 3

एक्सपार्ट इस स्टॉक को खरीदने की राय दे रहे है, उनका कहना है Zomato के शेयर में खरीदारी करने से फायदा हो सकता है। बता दें की पिछले 6 महीनों में इसने निवेशकों का पैसा डबल किया है।

आइए हम Zomato के शेयर प्राइस, टारगेट और इसके Performance के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करते है।

नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।

क्या है ब्रोकरेज की राय

एक्सपर्ट का कहना है कि जोमैटो के शेयर में काफी अच्छी तेजी आ सकती है। यह स्टॉक गुरुवार को 3 परसेंट की तेजी के साथ 113.25 रुपए के पास पहुंच गया था। लेकिन उसके ₹109.9 पर बंद हुआ है।

Top 10 Best Cricket Academies in Maharashtra | A Comprehensive Guide

पिछले 5 दिन में Zomato के स्टॉक में 4.71% तेजी देखने को मिली है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Zomato के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 160 रुपये कर दिया है।

जबकि आईसीआईसीआई ब्रोकरेज हाउस ने इससे पहले Zomato के शेयरों के लिए ₹120 का टारगेट दिया था। जिसे क्रॉस करके ऊपर जाने के लिए Zomato का शेयर पूरी तरह तैयार है।

51 पर्सेंट की आ सकती है उछाल

ICICI Securities ने अपने एक नोट में कहा है की Zomato के शेयरों मौजूदा स्तर से 51% की और तेजी देखने को मिला सकती है।

2 दिन में 25% चढ़ गया यह मल्टीबैगर, 6 महीनों में 259% की तेजी, 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर फ्री दे रही कंपनी, जानिए कैसे उठाना है लाभ

बता दे कि पिछले 1 महीने में जोमैटो के शेयर में 15% की अच्छी की तेजी आई है।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है की अगर शेयर 160 टारगेट तक पहुंचने में सफल रहा तो यह ₹200 तक का लेवल भी दिखा सकता है।

  • क्या है Zomato के शेयर हाल। फिलहाल कंपनी का शेयर 109.95 पर ट्रेड कर रहा है। बता दें कि आज इसने 52 सप्ताह का नया High बनाया है, जो की 113.25 रुपए है और इसके 52 सप्ताह का लो 44.35 रुपए है।

Zomato के शेयर ने पिछले 6 महीनो मे निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है 13 अप्रैल 2023 को यह स्टॉक 53.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन वही आज इसकी वैल्यू 109.95 हो गई है।

यानी अगर किसी ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट किया होता तो आज उसके पैसे डबल यानि 2 लाख से ज्यादा हो जाते है। इस समय अंतराल में Zomato के शेयर ने 104.18% का रिटर्न दिया है।

अगर हम पिछले 1 साल के रिटर्न की बात करें तो इसने निवेशकों को 82.34% का रिटर्न दिया है। बता दें की कंपनी का मार्केट कैप 92.46 करोड़ रुपए है।

नोट : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले और बाजार की खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Comment