गेमिंग सेंटर की दिग्गज कंपनी ने कल 7 फीसदी की जंप लगाई है।
जी हा दोस्तो एक खबर के चलते कल इस कंपनी का परफॉर्मेंस बहुत शानदार रहना है। जिसके कारण निवेशकों ने इस Share से काफी पैसा बनाया है।

क्या आप इस गेमिंग सेंटर की दिग्गज कंपनी के बारे में जानना चाहते है तो बने रहे है हमारे साथ। आइए जानते है 7 फीसदी की जंप लगाने वाले इस कंपनी के बारे में।
गेमिंग सेंटर की दिग्गज कंपनी का नाम
दोस्तों हम Nazara Tech के बारे में बात कर रहे है। इस Share ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
चोकाने वाली बात तो यह है कि मार्केटिंग एजेंसी पब्लिशमी (PublishME) को Nazara Tech की सिंगापुर सब्सिडियरी NODWIN Gaming ने खरीद लिया है।
बताया जा रहा है की यह डिल लगभग 20 लाख डॉलर में हुई है और नोडविन (NODWIN) ने इसे नजारा टेक और ओजगुल ओजाल्प (Ozgur Ozalp) से खरीदा है।
एमडी अक्षत राठी NODWIN के मालिक का कहना है कि खरीदारी से लीडिंग गेमिंग और ईस्पोर्स्टस मीडिया कंपनी के रूप में बहुत सारे अवसर खुल जाएंगे।
आखिर Nazara Tech में इतनी तेजी क्यों आईं
Nazara Tech के शेयर में तेजी आने का मुख्य कारण सब्सिडियरी की एक खरीदारी करने से आई है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग को बताया की उन्होंने एक गेम मार्केटिंग एजेंसी को खरीद लिया है, जिसके चलते Nazara Tech के शेयरों में खरीदारी बढ़ गई। इसी वजह से नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर ने कल 7 फीसदी की जंप लगाई है।
- Nazara Tech Share का प्राइस
- फीलाल नजारा टेक्नोलॉजीज की प्राइस 867.00 रुपए चल रही है।
- जबकि एक महीने पहले यह स्टॉक 559 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था।
- Nazara Tech का Share 52 विक में 929.05 रुपए तक आया था।
- और 52 हफ़्तों में सबसे कम प्राइस की बात करे तो वह 480.35 रुपए है।
- नजारा टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप करीब 5,524 करोड़ रूपए है।
- नजारा टेक्नोलॉजीज खरीदें, बेचें या होल्ड करें:
नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर को लेकर 10 एक्सपर्ट्स ने अपनी राय दी है। जिसमे से 6 एक्सपर्ट में खरीदारी की राय दी है।
बाकी बचे 2 में से एक ने बेचने की सलाह दी है और एक ने होल्ड रखने की सलाह दी है।
लेकीन नजारा टेक्नोलॉजीज के बीते कुछ सालों का परफॉर्मेंस देखकर यह अंदाजा लगाया जाता है, की इसने लॉन्ग टाइम इन्वेस्टर को काफी नाराज किया है इसीलिए हम Nazara Tech मैं Long Time के लिए खरीदारी करने से बचने की सलाह देंगे।
अगर फिर भी यदि आप इस स्टॉक में निवेश करना चाहते है, तो आप इसके फंडामेंटल को एक बार अच्छी तरह से जाच ले और फिर अपनी जिम्मेदारी से निवेश करें।

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।