इस Multibagger Stock ने 2 दिन में 40% की जंप लगाई, शेयर में 20% का अपर सर्किट, निवेशकों ने बनाया तगड़ा पैसा

गिरते बाजार में एक और Multibagger Stock सामने आया है, इस Share ने दो दिन में करीब 40% छलांग लगाई है।

Whatsapp Group
Telegram channel

ऐसा लग रहा है यह Multibagger Stock घोड़ा बन कर दौड़ रहा है। जी हां दोस्तों हम Piccadily Agro Inds Limited के बारे में बात कर रहें है।

ezgif.com gif maker 1 6 1 1

यह दुनिया की सबसे अच्छी सिंगल माल्ट व्हिस्की इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन बनाने वाली कंपनियों में से एक है।

अगर आप इस Multibagger Stock के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहें।

Piccadily Agro Inds Limited का प्राइस Performance

Piccadily Agro Inds Limited Share अक्टूबर महीने में रॉकेट बन गया है, 2 दिन पहले इस Share की प्राइस 138 रुपए के आस पास थी।

देखते ही देखते यह शेयर रॉकेट बन गया है और आज 5 अक्टूबर को इसकी प्राइस 198.50 रुपए पर पहुंच गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि मंगलवार को गिरते बाजार में Piccadily Agro Inds Limited Share में 20 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा था।

इस खबर के बाद पीएसयू बैंक के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, लोगों ने बनाया तगड़ा पैसा

Piccadily Agro Inds Limited Share ने अपने ऑल टाइम हाई को क्रॉस करके 200 रुपए के टारगेट के लिए दौड़ लगा दी है। कंपनी में पिछले 6 महीना में 243% का रिटर्न दिया है, जबकि 1 साल में निवेशकों को 350% का रिटर्न दिया है।

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेयर के हाई और लो कि बात करे तो इस Share ने नया रिकॉर्ड बना दिया है, अभी यह यह 198.50 पर ट्रेड कर रहा है। जो इसका Lifetime हाई है, और इसके एक साल का लो 36.50 रुपए है।

आखिर क्यों भाग रहा है यह Share इतना तेज

दरअसल Piccadily Agro Inds कंपनी ने ग्लोबल अवार्ड जीतने के बाद इसका Share रॉकेट बन गया है।

हम आपको बता दे की हाल ही में व्हिस्की इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 ने [ व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स में ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ ] का खिताब जीता है।

जिसके चलते काफी निवेशक इस Multibagger Stock पर टूट पड़े है। निवेशक इस Share में जम कर निवेश कर रहे हैं। जिसकी वजह से इसमें 3 अक्टूबर को 20 फीसदी का अपर सर्किट लग चुका था।

यह कंपनी दे रही है प्रति शेयर पर ₹30 का डिविडेंड, निवेशकों के लिए अच्छा मौका है, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बारे में

हरियाणा में स्थित पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ सिंगल माल्ट व्हिस्की बनाने वाली कंपनियों में से एक है।

कंपनी के इनकम में हर साल 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो की Q1FY23 में 184 करोड़ रुपये से बढ़कर Q1FY24 में 228 करोड़ रुपये हो गया है।

इसके आलावा कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी अच्छा इजाफा देखने को मिला है, पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 57 प्रतिशत बढ़कर 7 करोड़ रुपये से 11 करोड़ रुपये हो गया।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चला है कि 70.97% हिस्सेदारी कंपनी के प्रमोटर के पास है, और बाकी बची 29.02% हिस्सेदारी खुदरा निवेशकों के पास है।

Piccadily Agro share price target

Expert के अनुसार कंपनी के फंडामेंटल देखते हुए बताया जा रहा है, कि कंपनी आने वाले समय में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस करने वाली है।

Long Time इन्वेस्टमेंट के लिए यह कंपनी निवेशकों को तगड़ा पैसा बना कर दे सकती है।

कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने से पहले इसके फंडामेंटल को अच्छी तरह से जांच ले। और फिर खुद कि राय पर ही इन्वेस्ट करें।

Leave a Comment