इस बैंकिंग स्टॉक ने मात्र 180 दिनों में पैसा किया डबल, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?

इस बैंकिंग सेक्टर के घोड़े ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 100% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Whatsapp Group
Telegram channel

बैंकिंग सेक्टर में निवेश करने वालों के लिए यह खुशी की बात है, की इस बैंक के शेयर ने लगभग 6 महीने में इन्वेस्टर का पैसा डबल से भी ज्यादा कर दिया है।

ezgif.com gif maker 1 15

हम आपको बता दे की 6 महीने पहले इस कंपनी का शेयर मात्र ₹25 पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन आज इसकी कीमत 60.10 रुपए हो चुकी है।

दोस्तों आइए एस बैंकिंग स्टॉक के जबरदस्त घोड़े के बारे में विस्तार से जानते है।

नोट: आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की शेयर मार्केट की लेटेस्ट ताजा अपडेट हर रोज पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।

क्या है उस बैंकिंग स्टॉक का नाम?

आज हम इस आर्टिकल में Ujjivan Small Finance Bank की बात कर रहे है। यह बैंक पिछले 6 महीने से घोड़े की तरफ भाग रहा है।

इसने निवेशकों को तगड़ा पैसा बना कर दिया है। शुक्रवार को इस स्टॉक ने 6% की तेजी के सात 61.40 रुपए का आल टाइम हाई बना दिया है।

आज इस स्टॉक में आई 20% की तेजी, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक और आखिरी घंटों में लगा अपर सर्किट

बताया जा रहा है कि यह स्टॉक आने वाले समय मे भी निवशको को अच्छा पैसा बना कर दे सकता है।

6 महीने में छप्पर फाड़ रिटर्न

बैंकिंग सेक्टर के इस घोड़े ने पिछले 6 महीने में 129% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। हम आपको बता दे की 6 माह पहले यह स्टॉक करीब ₹25 के आसपास ट्रेड कर रहा था।

लेकीन आज यह स्टॉक ₹60 के ऊपर पहुंच गया है, यानी 6 महीने पहले निवेश करने वालों का पैसा इसने डबल से भी ज्यादा कर दिया है।

₹2 का यह शेयर 550 रुपए तक पहुंचा, निवेशकों को बनाया करोड़पति, 23000% से भी ज्यादा का रिटर्न

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का परफॉर्मेंस

  • Ujjivan SFB के शेयर में पिछले 5 सालों में 16.06% की तेजी देखने को मिली है।
  • इसने 1 साल में लगभग134.37% का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 129.47% की तेजी आई है।
  • और एक महीने में इस बैंक ने 20.70% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
  • Ujjivan SFB के शेयर का हाई 61.40 रूपए है और 52 विक का लो 22.75 रुपए है।

Ujjivan SFB के अनुसार दी गई जानकारी में यह बताया जा रहा है कि टोटल डिपॉजिट में 43% ग्रोथ देखने को मिली है। इस वर्ष Ujjivan SFB का September में डिपॉजिट 29,134 करोड़ रुपये रहा है।

जबकि एक साल पहले यह 20,936 करोड़ था यानि सालाना आधार पर बैंक के डिपॉजिट में 9% की ग्रोथ हुई है। हम आपको बता दे कि इससे पहले Ujjivan SFB का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल डिपॉजिट 26,660 करोड़ रुपये था।

Ujjivan Small Finance Share Detail

Metricvalue
Mkt Cap. ₹ 11,753 Cr
Stock PE (TTM)9.56
ROCE 28.36%
ROE 33.75 %
Book Value ₹ 21.90
Face Value ₹ 10
Promoter holding 73.67 %
Dividend Yield 2.07 %

Note: दोस्तों यह सारी जानकारी इंटरनेट पर बहुत सारी रिसर्च करने के बाद आपको बताई गई है। अगर आप किसी भी तरह के निवेश की योजना बना रहे है तो पहले एक बार अपने खुद से रिसर्च जरूर करें।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *